Khan Sir Trolled: महिलाओं को लेकर करते थे बड़ी-बड़ी बातें, अब अपनी ही पत्नी के साथ कर दिया ये अजीब काम, हुए ट्रोल

Khan Sir Wedding Reception: पटना में खान सर का बीते दिनों ग्रैंड अंदाज में रिसेप्शन हुआ, जिसमें कई नेता और शिक्षक शामिल हुए. हालांकि इस दौरान खान सर ने अपनी पत्नी को घूंघट में ही रखा, जिसकी वजह से अब लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.

Khan Sir Wedding Reception: पटना में खान सर का बीते दिनों ग्रैंड अंदाज में रिसेप्शन हुआ, जिसमें कई नेता और शिक्षक शामिल हुए. हालांकि इस दौरान खान सर ने अपनी पत्नी को घूंघट में ही रखा, जिसकी वजह से अब लोग उन्हें जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-03T125759.987

खान सर पर क्यों भड़के लोग?

Khan Sir Wedding Reception: पटना के फेमस खान सर का बीते दिन सोमवार शाम 2 जून को पटना के एक लग्जरी होटल में रिसेप्शन पार्टी हुआ, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. खान सर की इस ग्रैंड पार्टी में कई नामी हस्तियों शामिल हुई थीं.  हालांकि सबको उत्सुकता खान सर की पत्नी की पहली झलक देखने की थी.

Advertisment

खान सर की पत्नी का चेहरा नहीं देख पाए लोग

लेकिन जैसे ही खान सर की पत्नी ने सार्वजनिक रूप से सामने आईं तो हर कोई उन्हें देख चौंक गया.दरअसल, जहां एक तरफ खान सर की पत्नी रिसेप्शन में लाल रंग का लहंगा पहने एकदम नई नवेली दुल्हन की तरह तैयार होकर आईं. तो वहीं दूसरी तरफ खान सर की पत्नी ने अपने चेहरे से घूंघट नहीं हटाया. पूरी प्राटी के दौरान खान सर की पत्नी घूंघट में ही दिखाई दीं. भले ही उन्होंने पूरी पार्टी में चेहरे को घूंघट के पिछे छिपा रखा था, लेकिन उनकी मांग में सिंदूर भरा हुआ साफ दिखाई दे रहा था. हालांकि जब लोग खान सर की पत्नी का चेहरा नहीं पाए तो वह काफी निराश हो गए.ऐसे में इसको लेकर अब लोग खान सर को जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.

लोगों ने किया खान सर को जमकर ट्रोल

लोगों का कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी को घूंघट से मुक्त करना चाहिए था. एक शिक्षक को समाज से आगे की सोच रखनी चाहिए.  अगर उनकी पत्नी घूंघट करना चाहती भी हों, तो भी उन्हें इसके साथ सहज नहीं होना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा- 'सभी बुराई से पर्दा उठाते-उठाते, खुद की बेगम पर्दा प्रथा की शिकार हो गई, बोल देने में ओर अपनाने में फर्क होता है', 'वहीं एख यूजर ने लिखा कि 21वीं शताब्दी में भी खान सर खुद की बीवी को घूंघट तक से बाहर नहीं आने दे रहे हैं', वहीं एक यूजर ने लिखा- 'खान सर जिंदगी भर घूंघट और बुर्का का विरोध करते रहे और खुद की बीवी के साथ इस तरह पेश आते हैं' ....इसी तरह से कई यूजर्स एक्स पर खान सर को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इधर कैंसर ने ली एक्टर विभु राघव की जान, उधर दीपिका कक्कड़ की होने वाली है लिवर कैंसर की लंबी सर्जरी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news khan sir wife photos khan sir wedding khan sir reception party social media debate over khan sir wife khan sir with wife
      
Advertisment