/newsnation/media/media_files/2025/06/03/Psa1RZsuCy6eWUgWQATG.jpg)
खान सर पर क्यों भड़के लोग?
Khan Sir Wedding Reception: पटना के फेमस खान सर का बीते दिन सोमवार शाम 2 जून को पटना के एक लग्जरी होटल में रिसेप्शन पार्टी हुआ, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. खान सर की इस ग्रैंड पार्टी में कई नामी हस्तियों शामिल हुई थीं. हालांकि सबको उत्सुकता खान सर की पत्नी की पहली झलक देखने की थी.
खान सर की पत्नी का चेहरा नहीं देख पाए लोग
लेकिन जैसे ही खान सर की पत्नी ने सार्वजनिक रूप से सामने आईं तो हर कोई उन्हें देख चौंक गया.दरअसल, जहां एक तरफ खान सर की पत्नी रिसेप्शन में लाल रंग का लहंगा पहने एकदम नई नवेली दुल्हन की तरह तैयार होकर आईं. तो वहीं दूसरी तरफ खान सर की पत्नी ने अपने चेहरे से घूंघट नहीं हटाया. पूरी प्राटी के दौरान खान सर की पत्नी घूंघट में ही दिखाई दीं. भले ही उन्होंने पूरी पार्टी में चेहरे को घूंघट के पिछे छिपा रखा था, लेकिन उनकी मांग में सिंदूर भरा हुआ साफ दिखाई दे रहा था. हालांकि जब लोग खान सर की पत्नी का चेहरा नहीं पाए तो वह काफी निराश हो गए.ऐसे में इसको लेकर अब लोग खान सर को जमकर ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं.
महिला सम्मान, सशक्तिकरण, नारी शक्ति, भेदभाव ओर न जाने बात तो गुरु जी बहुत बड़ी बड़ी करते है, लेकिन 21वी शताब्दी में भी खुद की बीवी को घूंघट तक से बाहर नहीं आने देरे।#KhanSir#khansirmarriage#KhanSirWedding#KhanSirReceptionpic.twitter.com/lWWG5ae6XG
— Tarun Teotia (@TarunTeoti47461) June 3, 2025
सभी बुराई से पर्दा उठाते उठाते, खुद की बेगम पर्दा प्रथा की शिकार हो गई। बोल देने में ओर अपनाने में फर्क होता है।
— The Nature Dose (@TheNatureDose) June 3, 2025
महिला सम्मान, सशक्तिकरण, नारी शक्ति, भेदभाव ओर न जाने बात तो गुरु जी बहुत बड़ी बड़ी करते है, लेकिन 21वी शताब्दी में भी खुद की बीवी को घूंघट तक से बाहर नहीं आने देरे
— Agyaat (@Agyaat366402) June 3, 2025
और तो और तेजस्वी यादव को भी दुल्हन का चेहरा नहीं देखने देरे😂😅#KhanSir#KhanSirReceptionpic.twitter.com/FeupVBi1Ynhttps://t.co/TceWjV76qm
अरे खान सर,
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) June 3, 2025
आप शिक्षक हैं, कोई क्रिमिनल नहीं ! फिर काहे बात का इतना डर है?
इतना काहे बात का डर कि अबतक अपना पूरा नाम लोगों को नहीं बता सके?
इतना काहे बात का डर कि अपनी पत्नी का नाम किसी को नहीं बता सके?
इतना काहे बात का डर कि अपनी पत्नी का चेहरा किसी को नहीं देखने दिया?… pic.twitter.com/yzVUxE4XH9
ख़ान सर अच्छे शिक्षक हैं। लेकिन अपने विवाह में वे अपनी पत्नी को घूँघट से मुक्त ना कर सके। अगर उनकी पत्नी भी घूँघट करना चाहतीं हों तब भी उन्हें इसके साथ सहज नहीं होना चाहिए था। शिक्षक समाज से 5 कदम आगे का सोचने वाला होना चाहिए। मैं ऐसे किसी विवाह में जाता तो बिना दावत के लौट आता। pic.twitter.com/hw3lzQVgB3
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) June 3, 2025
लोगों ने किया खान सर को जमकर ट्रोल
लोगों का कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी को घूंघट से मुक्त करना चाहिए था. एक शिक्षक को समाज से आगे की सोच रखनी चाहिए. अगर उनकी पत्नी घूंघट करना चाहती भी हों, तो भी उन्हें इसके साथ सहज नहीं होना चाहिए था. एक यूजर ने लिखा- 'सभी बुराई से पर्दा उठाते-उठाते, खुद की बेगम पर्दा प्रथा की शिकार हो गई, बोल देने में ओर अपनाने में फर्क होता है', 'वहीं एख यूजर ने लिखा कि 21वीं शताब्दी में भी खान सर खुद की बीवी को घूंघट तक से बाहर नहीं आने दे रहे हैं', वहीं एक यूजर ने लिखा- 'खान सर जिंदगी भर घूंघट और बुर्का का विरोध करते रहे और खुद की बीवी के साथ इस तरह पेश आते हैं' ....इसी तरह से कई यूजर्स एक्स पर खान सर को खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-इधर कैंसर ने ली एक्टर विभु राघव की जान, उधर दीपिका कक्कड़ की होने वाली है लिवर कैंसर की लंबी सर्जरी