भरी महफिल में अर्जुन कपूर के सामने फैन चिल्लाने लगे एक्स गर्लफ्रेंड का नाम, एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

अर्जुन कपूर हाल ही में अपनी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का प्रमोशन करने में बिजी चल रहे हैं. जिसके लिए वो एक इवेंट में अपनी को-स्टार्स भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह के साथ पहुंचे थे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा (Photo: Social Media)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें एक शख्स अर्जुन कपूर को देखते ही उनकी एक्स गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा का नाम चिल्लाने लगे. जिसपर अर्जुन कपूर ने ऐसा रिएक्शन दिया कि वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. हालांकि इस शख्स ने रकुल और भूमि का ध्यान भी अपनी और खींच लिया था. 

Advertisment

फैंस ने लिया मलाइका का नाम 

इस वीडियो में अर्जुन स्टेज पर रकुल और भूमि के साथ फैंस के साथ बात कर रहे होते हैं. इस दौरान किसी ने भूमि से पूछा कि उनको यह फिल्म क्यों पसंद आई? इससे पहले कि भूमि जवाब देतीं किसी ने जोर से मलाइका का नाम चिल्लाया. यह आवाज ना सिर्फ अर्जुन बल्कि सभी ने सुनी.

एक्टर ने दिया रिएक्शन

अर्जुन भी देखते हैं, लेकिन वह कुछ कहते नहीं हैं बस स्माइल करते हैं. रकुल और भूमि दोनों ही अर्जुन को देखते हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं बोलता. भूमि जहां अपना जवाब देती हैं वहीं रकुल, अर्जुन को देखकर थोड़ा मुस्कुराती हैं.

अर्जुन और मलाइका का रिश्ता

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा साल 2016 में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि, दोनों का रिश्ता साल 2024 में खत्म हो गया. अर्जुन कपूर ने पिछले साल अक्टूबर में मलाइका अरोड़ा के साथ अपने ब्रेकअप की खबर को कन्फर्म करते हुए बताया था कि अब वह सिंगल हैं. 

रियल लाइफ शादी को लेकर कही ये बात

इससे पहले ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अर्जुन कपूर से पूछा गया कि रियल लाइफ में शादी को लेकर उनका क्या प्लान है? जवाब में एक्टर ने कहा, ‘अगर कुछ होगा, तो मैं आप सभी को बता दूंगा. आज फिल्म पर चर्चा करने और इसे सेलिब्रेट करने का दिन है. मुझे फिल्म के बारे में बात करनी है. मुझे लगता है कि मैंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में तब बात की है, जब मैं सहज था और जब सही समय होगा, तब भी करूंगा.’

ये भी पढ़ें- फिल्मों में काम ना करने पर मृणाल ठाकुर ने कही ये बात, बोली- 'मां-बाप को नहीं पसंद किसिंग सीन'

ये भी पढ़ें- 'जनता को अश्लीलता पसंद है', रणवीर इलाहाबादिया के वीडियो पर बोले अन्नू कपूर

 

 

Entertainment News in Hindi Viral Video Arjun Kapoor हिंदी में मनोरंजन की खबरें Arjun Kapoor And Malaika Arora Unknown Facts Arjun Kapoor And Malaika Arora breakup Arjun Kapoor And Malaika Arora mere husband ki biwi arjun kapoor malaika arora name
      
      
Advertisment