'CID अब मुंह के बल गिरेगा, कोई नहीं देखेगा ये शो', एसीपी प्रद्युमन की मौत पर बौखलाए फैंस

CID ACP Pradyuman Death: सीआईडी में शिवाजी साटम द्वारा निभाए गए एसीपी प्रद्युमन के किरदार को मार दिया गया है. उन्हें अब पार्थ समथान रिप्लेस कर रहे हैं. ऐसे में पार्थ के एसीपी बनने को लेकर फैंस जमकर उनकी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं.

CID ACP Pradyuman Death: सीआईडी में शिवाजी साटम द्वारा निभाए गए एसीपी प्रद्युमन के किरदार को मार दिया गया है. उन्हें अब पार्थ समथान रिप्लेस कर रहे हैं. ऐसे में पार्थ के एसीपी बनने को लेकर फैंस जमकर उनकी आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (81)gbtr

एसीपी प्रद्युमन की मौत से दुखी हुए फैंस

CID ACP Pradyuman Death: टीवी का पॉपुलर स्पाई शो सी.आई.डी (C.I.D) पिछले 20 सालों से ऑडियंस का दिल जीतता आ रहा है. अब हाल ही में 6 साल बाद शो का नया सीजन टीवी पर लौटा है, जिसको लेकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे. इसी बीच इस शो के लीड एक्टर शिवाजी साटम ने इस शो से विदाई ले ली. उनके द्वारा निभाए गए एसीपी प्रद्युमन के किरदार को मार दिया गया है. इस खबर ने फैंस का दिल तोड़कर रख दिया. हालांकि, शो के फैंस को इससे ज्यादा हैरानी तो तब हुई जब उन्हें पता चला कि अब इस शो में पार्थ समथान एसीपी प्रद्युमन के किरदार में नजर आएंगे. अब इसको लेकर फैंस एक्टर की जमकर आलोचना करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisment

एसीपी प्रद्युमन की मौत से दुखी हुए फैंस

एक यूजर ने लिखा- 'कहां से एसीपी लगता है ये? किस ने इस रोल के लिए चूज किया? अभितीज और दया के ऊपर. ये लोग पागल हो गए हैं.'

दूसरे यूजर ने लिखा है- 'हम पुराने एपिसोड देख लेंगे लेकिन शिवाजी साटम के बिना सीआईडी नहीं हो सकता'.

New ्े्Project (80)

एक अन्य यूजर ने लिखा- 'हमारे सबसे पसंदीदा किरदार, हमारे सबसे प्रतिष्ठित एसीपी सर, मुझे यह अंत बिल्कुल पसंद नहीं आया. इसने हमारा दिल तोड़ दिया.यह एसीपी प्रद्युमन के लिए RIP नहीं है. यह CID और सोनी टीवी के लिए RIP है, इस बेरहम कदम से, आपने एक विरासत को दफना दिया. एसीपी के किरदार को रिटायर किया जा सकता था.'

एक यूजर ने लिखा- 'शिवाजी सर को मत बदलो.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'हम लोगों ने इस सीरियल को इतना प्यार दिया लेकिन अब मैं शर्त लगा सकता हूं कि सोनी टीवी घटिया काम करने पर उतारू है . शिवा जी साटम को शो से हटा कर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं. ये शो अब मुंह के बल गिरेगा . कोई नहीं देखेगा ये शो.'

5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे पार्थ

बता दें कि अब शो के नए एसीपी पार्थ होंगे. सीआईडी 2 से पार्थ 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इससे पहले वह 'कसौटी जिंदगी की 2' में अनुराग बासु के किरदार में नजर आए थे.  

ये भी पढ़ें- 'जब तक गोविंदा और मैं', सुनीता आहूजा ने तलाक की खबरों पर दिया ऐसा जवाब कि भिन्ना जाएंगे ट्रोलर्स

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Shivaji Satam parth samthaan CID ACP Pradyuman Death new acp Parth Samthaan acp pradyuman
      
Advertisment