जयदीप अहलावत के डांस मूव्स की फैंस कर रहे जमकर तारीफ, यूजर्स ने कर दिया विक्की कौशल से कम्पेयर

एक्टर जयदीप अहलावत हमेशा से अपने इंटेंस किरदारों के लिए जाने गए हैं, पर अब यूजर्स को उनका डांसिंग अवतार भी बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक्टर जयदीप अहलावत हमेशा से अपने इंटेंस किरदारों के लिए जाने गए हैं, पर अब यूजर्स को उनका डांसिंग अवतार भी बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dvdvdv

Jaideep Ahlawat Dance Moves Received Heaps Of Praise On Social Media: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सूरमा कलाकार जयदीप अहलावत, हमेशा से अपने सीरियस और खलनायक वाले किरदारों के लिए जाने गए है, जो उनके फैंस को बहुत ज्यादा पसंद आता है. इसके साथ ही अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'पाताल लोक' में जयदीप का इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार भी फैंस के बीच बहुत फेमस है, लेकिन अब फैंस को जयदीप के लिए कुछ नया मिल गया है, जिसे खुद उन्होंने पहली बार ट्राई किया है.

Advertisment

जयदीप ने किया फिल्म के लिए डांस

सैफ अली खान और जयदीप अहलावत की आने वाली थ्रिलर फिल्म 'ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स' का पहला ट्रैक रिलीज हो गया है, 'जादू' नाम के इस डांस नंबर में लीड जोड़ी निकिता दत्ता के साथ स्टेज पर धमाल मचाती नजर आ रही है, एक तरफ जहां सैफ ने गाने में अपना जलवा बिखेरा, वहीं जयदीप अहलावत के किलर डांस मूव्स ने फैंस को कायल कर दिया है. इसको लेकर एक फैन पेज ने गाने का एक क्लिप शेयर किया है जिसमें अहलावत का डांस परफॉरमेंस दिखाया गया है.

सोशल मीडिया ने की जमकर तारीफ

सोशल मीडिया पर क्लिप वायरल होते ही कमेंट्स सेक्शन में फैंस ने जयदीप के लिए जमकर अपना प्यार बिखेरा और उनकी डांसिंग स्किल्स को बहुत प्रेज किया. इसके साथ ही पोस्ट की हुई वीडियो के टेक्स्ट में लिखा था, 'तौबा तौबा' में विक्की कौशल को भूल जाओ, मैं 'जादू' में जयदीप अहलावत को देखना चाहता हूं.'

csdccc

ccsccsw

एक यूजर ने लिखा 'मेरे दोस्त जयदीप अलाहवत के पास कुछ मूव्स हैं!!! उसे अभी डांस करने के लिए एक सिंगल सोलो एल्बम दीजिए तुरंत', वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा 'उसके कदम स्वाभाविक हैं, सिखाए नहीं गए हैं, कौन जानता था कि वह नृत्य भी कर सकता है, हमारे पास ऐसी प्रतिभा है, फिर भी इसे शायद ही देखने को मिलता है.'

ccswxdwdc

publive-image

एक अन्य यूजर ने बॉलीवुड की निंदा करते हुए कमेंट में लिखा 'बॉलीवुड ने उनका एक दशक का समय बर्बाद कर दिया... वे नायक बनने लायक अभिनेता हैं, तो वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया 'जयदीप अहलावत आप एक रॉकस्टार हैं, प्रतिभा का साकार रूप, शानदार डांसर सैफ से भी बेहतर.'

फिल्म के बारे में 

ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन कूकी गुलाटी और रॉबी गरेवाल ने किया है, सिद्धार्थ आनंद के मार्फ्लिक्स बैनर के जरिए निर्मित, इस फिल्म में सैफ अली खान , जयदीप अहलावत , निकिता दत्ता और कुणाल कपूर मुख्य भूमिका में हैं, जिसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल 2025 को होने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार इस लार्जर दैन लाइफ फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Siddharth Anand Siddharth Anand and Saif Ali Khan Siddharth Anand and Saif Ali Khan new project Vicky Kaushal Saif Ali Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Jaideep Ahlawat Director Siddharth Anand actor vicky kaushal actor saif ali khan Nikita dutta Actor Vicky Kaushalal actress nikita dutta Tauba Tauba song Tauba Tauba Jewel Thief
      
Advertisment