'मैं यहां भीख का कटोरा लेकर नहीं आया हूं', अक्षय कुमार ने की ब्रिटिश सरकार को 'केसरी 2' दिखाने पर कही ये बात

अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी 2' के प्रोमोशंस को लेकर इधर काफी ज्यादा बिजी चल रहे हैं, जिसकी कहानी साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित हैं.

अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी 2' के प्रोमोशंस को लेकर इधर काफी ज्यादा बिजी चल रहे हैं, जिसकी कहानी साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
dcw

Akshay Kumar Urges British Government And King Charles To Watch Kesari 2: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, फिल्म इंडस्ट्री का एक बहुत लोकप्रिय चेहरा है, जिन्होनें अपने कंटेंट और एक्टिंग स्किल्स की बदौलत भरपूर फेम और नाम हासिल किया है.  हाल ही में अक्षय ने अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी 2' का एक शानदार ट्रेलर लांच किया है, जिसे सोशल मीडिया पर बहुत शानदार रिस्पांस प्राप्त हुआ है. अब, अक्षय ने एक इवेंट के दौरान इस फिल्म को ब्रिटिश गवर्नमेंट को दिखाने की बात पर अपनी राय जाहिर की है.

अक्षय कुमार ने ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स पर कसा तीखा तंज 

Advertisment

अक्षय कुमार ने फिल्म के प्रेस मीट के दौरान ब्रिटिश गवर्नमेंट और किंग चार्ल्स पर बात करते हुए बोला कि उन्हें ये फिल्म देखनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए, अक्षय ने कहा 'मैं यहां भीख का कटोरा लेकर यह नहीं कह रहा हूं कि 'उन्हें माफी मांगनी चाहिए, मैं चाहता हूं कि वे कम से कम यह फिल्म देखें और अपनी गलती का एहसास करें बाकी बातें उनके मुंह से अपने आप निकल जाएंगी, माफी तो मांगनी ही पड़ेगी, यह अपने आप निकल जाएगी, लेकिन मैं चाहता हूं कि वे यह फिल्म देखें, मैं चाहता हूं कि ब्रिटिश सरकार और किंग चार्ल्स यह फिल्म देखें, उन्हें देखना चाहिए कि क्या हुआ था, बाकी चीजें उनके जरिए अपने आप निकल जाएंगी.'

'यह घटना हमेशा मेरे दिमाग में बसी रही है'

आगे बात करते हुए अक्षय ने बताया कि उनके दादाजी ने इस पूरी घटना का वाकिया अक्षय के पिता से बांटा था, जिसके बारे में आज भी अक्षय बहुत ज्यादा सोचते हैं. अक्षय ने कहा 'मेरे दादाजी ने जलियांवाला बाग की पूरी घटना देखी थी, उन्होंने मेरे पिता को इस बारे में कहानियां सुनाई थीं और मेरे पिता ने मुझे भी बताया, मैं बचपन से ही इस हत्याकांड के बारे में बहुत कुछ जानता हूं, इसलिए यह फिल्म मेरे लिए बहुत ज्यादा खास है, यह घटना हमेशा मेरे दिमाग में बसी रही है, सबसे आश्चर्यजनक बात यह थी कि इतिहास हमें वह नहीं बताता जो हमें वास्तव में जानने की जरूरत होती है.'

फिल्म के बारे में

'केसरी 2' में अक्षय कुमार सर चेट्टूर शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो माइकल ओ' डायर, और जनरल डायर के खिलाफ कानूनी लड़ाई को दर्शाते हैं, यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें रंगनाथन माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल्स में शामिल हैं, जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें King Charles Actor Akshay Kumar king charles britain King Charles III British government Kesari 2 Kesari 2 Teaser Kesari 2 Trailer
Advertisment