/newsnation/media/media_files/2025/07/13/famous-south-actor-kota-srinivasa-rao-passed-away-mourning-in-the-industry-2025-07-13-11-44-55.jpg)
Famous South Actor Kota Srinivasa Rao Passes Away
Famous South Actor Kota Srinivas Rao Passes Away: साउथ सिनेमा से इस वक्त एक दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि साउथ के जाने माने एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है. उन्होंने 83 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. कोटा श्रीनिवास राव के जाने से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई इस समय काफी दुखी नजर आ रहा है. इसके साथ ही इंडस्ट्री के कई स्टार उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं.
सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि
कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर साउथ स्टार चिरंजीवी दुख जताया है. एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि चिरंजीवी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'कोटा श्रीनिवास राव के निधन की खबर बेहद दुखद है. मैंने और उन्होंने एक ही टाइम पर फिल्म ‘प्रणाम खरीदु’ से अपने-अपने करियर की शुरुआत की थी.'
లెజెండరీ యాక్టర్ , బహుముఖ ప్రజ్ఞా శాలి
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) July 13, 2025
శ్రీ కోట శ్రీనివాస రావు గారు ఇక లేరు అనే వార్త ఎంతో కలచివేసింది.
'ప్రాణం ఖరీదు' చిత్రం తో ఆయన నేను ఒకే సారి సినిమా కెరీర్ ప్రారంభించాము. ఆ తరువాత వందల కొద్దీ సినిమాల్లో ఎన్నెన్నో విభిన్నమైన పాత్రల్లో నటించి, ప్రతి పాత్రని తన…
चिरंजीवी ने आगे लिखा कि 'श्रीनिवास राव ने इसके बाद सैकड़ों फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए. राव का हर रोल बेहद अलग और एंटरटेनमेंट से भरा रहा. श्रीनिवास राव हमेशा अपने काम से लोगों का दिल जीत लेते थे, फिर चाहे वो कॉमेडी-विलेन हो या फिर सपोर्टिंग रोल. राव ने हर वो किरदार निभाया, जो सिर्फ वहीं निभा सकते थे.'
रवि तेजा ने भी किया पोस्ट
वहीं श्रीनिवास राव के निधन पर रवि तेजा ने भी अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, मैं उन्हें देखते हुए, उनकी तारीफ करते हुए और उनके हर रोल से सीखते हुए बड़ा हुआ हूं. कोटा भाई मेरे लिए परिवार जैसे थे, उनके साथ काम करने की प्यारी यादें मेरे मन में हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले, कोटा श्रीनिवास राव गरु, ओम शांति.'
Grew up watching him, admiring him, and learning from every performance.
— Ravi Teja (@RaviTeja_offl) July 13, 2025
Kota Babai was like family to me, I cherish the lovely memories of working with him.
Rest in peace, Kota Srinivasa Rao garu 🙏Om Shanti.
एन चंद्रबाबू नायडू
इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने भी श्रीनिवास राव के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'मशहूर एक्टर श्रीनिवास राव अपने कमाल के रोल से लोगों का दिल जीत लेते थे. उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. लगभग चार दशकों तक फिल्म और इंडस्ट्री में उनकी सेवा और उनके द्वारा निभाए गए रोल हमेशा याद रहेंगे.'
వైవిధ్యభరితమైన పాత్రలతో సినీ ప్రేక్షకుల అభిమానాన్ని చూరగొన్న ప్రముఖ నటులు కోట శ్రీనివాసరావు గారి మరణం విచారకరం. సుమారు నాలుగు దశాబ్దాల పాటు సినీ, నాటక రంగాలకు ఆయన చేసిన కళా సేవ, ఆయన పోషించిన పాత్రలు చిరస్మరణీయం. విలన్ గా, క్యారెక్టర్ ఆర్టిస్ట్ గా ఆయన పోషించిన ఎన్నో మధురమైన… pic.twitter.com/4C6UL29KPR
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) July 13, 2025
ये भी पढ़ें: चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले, दीवार पर पटका सिर, इस एक्ट्रेस के पति ने की जान से मारने की कोशिश