मशहूर एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

Famous South Actor Kota Srinivasa Rao Passes Away: इस समय इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बता दें, साउथ के पॉपुलर एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है.

Famous South Actor Kota Srinivasa Rao Passes Away: इस समय इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बता दें, साउथ के पॉपुलर एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Famous south actor Kota Srinivasa Rao passed away mourning in the industry

Famous South Actor Kota Srinivasa Rao Passes Away

Famous South Actor Kota Srinivas Rao Passes Away: साउथ सिनेमा से इस वक्त एक दुखद खबर सामने आई है. आपको बता दें कि साउथ के जाने माने एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन हो गया है. उन्होंने 83 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. कोटा श्रीनिवास राव के जाने से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई इस समय काफी दुखी नजर आ रहा है. इसके साथ ही इंडस्ट्री के कई स्टार उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं. 

Advertisment

सेलेब्स दे रहे श्रद्धांजलि

कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर साउथ स्टार चिरंजीवी दुख जताया है. एक्टर ने एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि चिरंजीवी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'कोटा श्रीनिवास राव के निधन की खबर बेहद दुखद है. मैंने और उन्होंने एक ही टाइम पर फिल्म ‘प्रणाम खरीदु’ से अपने-अपने करियर की शुरुआत की थी.'

चिरंजीवी ने आगे लिखा कि 'श्रीनिवास राव ने इसके बाद सैकड़ों फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए. राव का हर रोल बेहद अलग और एंटरटेनमेंट से भरा रहा. श्रीनिवास राव हमेशा अपने काम से लोगों का दिल जीत लेते थे, फिर चाहे वो कॉमेडी-विलेन हो या फिर सपोर्टिंग रोल. राव ने हर वो किरदार निभाया, जो सिर्फ वहीं निभा सकते थे.' 

रवि तेजा ने भी किया पोस्ट

वहीं श्रीनिवास राव के निधन पर रवि तेजा ने भी अपने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा, मैं उन्हें देखते हुए, उनकी तारीफ करते हुए और उनके हर रोल से सीखते हुए बड़ा हुआ हूं. कोटा भाई मेरे लिए परिवार जैसे थे, उनके साथ काम करने की प्यारी यादें मेरे मन में हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले, कोटा श्रीनिवास राव गरु, ओम शांति.'

एन चंद्रबाबू नायडू

इसके अलावा, आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने भी श्रीनिवास राव के निधन पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने अपने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'मशहूर एक्टर श्रीनिवास राव अपने कमाल के रोल से लोगों का दिल जीत लेते थे. उनके निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. लगभग चार दशकों तक फिल्म और इंडस्ट्री में उनकी सेवा और उनके द्वारा निभाए गए रोल हमेशा याद रहेंगे.'

ये भी पढ़ें: चाकू से किए ताबड़तोड़ हमले, दीवार पर पटका सिर, इस एक्ट्रेस के पति ने की जान से मारने की कोशिश

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actor Kota Srinivas Death Kota Srinivas Rao Actor Kota Srinivasa Rao Passes Away
      
Advertisment