/newsnation/media/media_files/2025/10/22/rishabh-tandon-2025-10-22-10-25-36.jpg)
Rishabh Tandon Photograph: (Rishabh Tandon Instagram)
Rishabh Tandon Death: मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है. हाल ही में दिवाली के मौके पर दिग्गज एक्टर असरानी का निधन हो गया था. वहीं, अब एक और मशहूर एक्टर और सिंगर ऋषभ टंडन भी इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ऋषभ अपने परिवार से मिलने दिल्ली गए थे, जहां उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया.
पत्नी संग मुंबई में रहते थे सिंगर
ऋषभ टंडन अपनी पत्नी और कई पालतू जानवरों के साथ मुंबई में रहते थे. उन्हें जानवरों से बेहद लगाव था. उनके घर में बिल्लियां, कुत्ते और कई पक्षी थे, जिनका वे बहुत ध्यान रखते थे. वे अकसर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने पेट्स की फोटो-वीडियो भी शेयर करते थे. वहीं, दिवाली के मौके पर वो दिल्ली में अपने परिवार से मिलने आए थे, जहां उन्हें हार्ट अटैक आया और उनका निधन हो गया. सिंगर के निधन से उनका पूरा परिवार सदमे में हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर उनके फैंस और कई अन्या सितारें उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
ऋषभ टंडन का करियर
ऋषभ टंडन ने अपने करियर की शुरुआत बतौर सिंगर की थी और धीरे-धीरे एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखा. म्यूजिक के लिए उनका जुनून हर किसी को इंस्पायर करता था. वे अक्सर कहते थे कि म्यूजिक उनके जीवन की आत्मा है.इस साल फरवरी में ऋषभ का गाना 'इश्क फकीराना' रिलीज हुआ था, जिसे लोग आज भी पसंद करते हैं और गाने को बार-बार सुना जाता है. वहीं उनका एक गाना ‘फकीर’ भी काफी फेमस हुआ था, जिसके बाद से ऋषभ को ‘फकीर सिंगर’ के नाम से इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. वहीं, कुछ दिनों पहले ही सिंगर ने अपना जन्मदिन मनाया था. उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक वीडियो शेयर की थी और अब बर्थडे के 11 दिन उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें- दीपिका-रणवीर की तरह वरुण धवन ने भी शेयर की बेटी की फोटो, दिवाली में पूजा करती दिखीं लारा