Vibhu Raghave Cancer Treatment: जहां कुछ समय से टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपनी कैंसर जर्नी को लोगों के साथ शेयर करके उन्हें प्रेरित कर रहीं हैं, वहीं अब एक ऐसे एक्टर की कहानी सामने आ गई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. एक्टर के पास अपना इलाज कराने के भी पैसे नहीं बचे हैं. ऐसे में उनकी एक एक्ट्रेस फ्रेंड ने लोगों से क्राउडफंडिंग की डिमांड की है.
विभु राघव को है स्टेज 4 न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर
आपको बता दें कि हम बात कर रहे हैं टीवी एक्टर विभु राघव की, जिन्हें टीवी शो 'निशा और उसके कजिन्स' में देखा गया था. इस रोल के लिए उन्हें काफी जाना जाता था. एक्टर पिछले तीन साल से कोलन के स्टेज 4 के न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझ रहे हैं..उनके दोस्त और एक्ट्रेस सिंपल कौल में उनके इलाज के लिए फाइनेंशियल हेल्प मांगने के लिए सोशल मीडिया का रास्ता अपनाया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि समय के साथ मेडिकल एक्सपेंसेस लगातार बढ़ रहे हैं.
सिंपल कॉल ने लगाई मदद की गुहार
आपको बता दें कि सिंपल कॉल ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से विभु के चल रहे इलाज में मदद करने की अपील की है. उन्होंने लिखा- सभी को नमस्कार, एक बार फिर अपने दोस्त विभु राघव @vibhuzinsta के कैंसर के इलाज के लिए पैसे जुटा रहे हैं. हमारे दोस्त को 4th स्टेज का कोलन कैंसर है और उसे अपने इलाज के लिए मदद के साथ-साथ आपकी दुआओं की भी जरूरत है. हमारे पास पैसे की कमी है. उसका इलाज टाटा मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है. केटो लिंक हमारी स्टोरी और बायो में है. किसी भी तरह की मदद से उसके ठीक होने में काफी मदद मिलेगी. आप सभी का शुक्रिया और उसे अपनी दुआओं में याद रखें.'
विभु ने शेयर किया था वीडियो
आपको बता दें कि इस साल जनवरी में विभु ने कीमोथेरेपी के दूसरे स्टेज से गुजरते हुए अस्पताल से एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने अपनी बिगड़ती सेहत के बारे में खुलकर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि अब कैंसर उनके लीवर, रीढ़, हड्डियों और फेफड़ों तक फैल गया है, जो कि बहुत डराने वाला है.' एक्टर ने कहा- 'अब सब कुछ ठीक चल रहा है. कीमोथेरेपी से यह धीरे-धीरे कम हो जाएगा. पिछले तीन सालों से आप सभी ने मेरा बहुत साथ दिया है. कृपया अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें. हम इससे एक साथ जीत हासिल करेंगे.'
उन्होंने बताया था कि वो इस बीमारी के कारण सदमे में जरूर हैंम लेकिन उन्होंने अबतक हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने कहा- 'बीमारी धीरे-धीरे फैल रही है. ये चौंकाने वाला था. मैं कुछ दिनों से परेशान था. इसे समझने में समय लगता है. ये सच्चाई को अपनाने का पल है और अभी इसका एकमात्र इलाज कीमोथेरेपी ही है.
ये भी पढ़ें: International Women’s Day: अब महिला दिवस होगा और भी खास, थिएटर में री-रिलीज हो रहीं ये 5 फिल्में