Actor Found Dead: पिकनिक पर गए एक्टर की दर्दनाक मौत, झरने में मिली लाश, परिवार ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

Family Man 3 Actor Found Dead: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि 'द फैमिली मैन (The Family Man 3)' में काम कर चुके अभिनेता का निधन हो गयी है. एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Family Man 3 Actor Found Dead: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि 'द फैमिली मैन (The Family Man 3)' में काम कर चुके अभिनेता का निधन हो गयी है. एक्टर के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-29T085035.585

झरने में गिरने से हुई एक्टर की मौत

Family Man 3 Actor Found Dead: मनोरंजन जगत से सुबह-सुबह एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है. खबर है कि 'द फैमिली मैन (The Family Man 3)' में काम कर चुके अभिनेता रोहित बासफोर (Rohit Basfore) का निधन हो गया है. बता दें कि रोहित ओटीटी वेब सीरीज और रीजनल टेलीविजन शोज में भी काम कर चुके थे, वो इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता है, ऐसे में रोहित की निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Advertisment

झरने में गिरने से हुई मौत

खबरों की माने तो रोहित बसफोर रविवार, 27 अप्रैल की दोपहर को गुवाहाटी के पास गरभंगा झरने में मृत पाए गए है. रानी पुलिस चौकी के अधिकारियों ने बताया कि घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई.  रोहित बसफोर अपने 9 दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे, तभी कथित तौर पर वह झरने में गिर गए और उनकी मौत हो गई. 

परिवार ने लगाया दोस्तों पर हत्या का आरोप

हालांकि, रोहित की मौत के बाद परिवार ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिवार का दावा है कि हाल ही में रंजीत बासफोर, अशोक बासफोर और धरम बासफोर नाम के तीन व्यक्तियों के साथ रोहित का पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. इस दौरान रोहित को उन तीनों ने जान से मारने की धमकी दी थी. अभिनेता के रिश्तेदारों ने एक जिम मालिक पर भी हत्या की आशंका जताई है, जिसने उन्हें आउटिंग के लिए बुलाया था.

ऑटोप्सी रिपोर्ट में मिले चोट के निशान

रानी पुलिस चौकी के एक अधिकारी ने मीडिया से इस मामले में बात करते हुए कहा कि- 'हमें शाम करीब 4 बजे सूचना मिली और हम शाम 4:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम ने बाद में शाम करीब 6:30 बजे शव बरामद किया.' पुलिस ने आगे ये भी बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि बसफोर गलती से झरने में गिर गए थे. लेकिन एक्टर की ऑटोप्सी रिपोर्ट सामने आने के बाद इस केस का रुख बदल गया. बताया जा रहा है कि रोहित की ऑटोप्सी रिपोर्ट में उनकी बॉडी पर कई चोट के निशान भी पाए गए हैं. फिलहाल पुलिस ने मर्डर का केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं रोहित के परिवार ने जिसपर हत्या की आशंका जताई है, वह चार आरोपी फिलहाल फरार हैं.

ये भी पढ़ें- 'पंजाब किंग्स IPL हार जाएगी', प्रीति जिंटा की टीम को लेकर आखिर किसने कही ये बात?

Entertainment News in Hindi The Family Man 3 latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Family Man 3 Rohit Basfore Garbhanga forest actor death murder allegation Family Man Actor Death
      
Advertisment