/newsnation/media/media_files/2025/05/09/C8Hbus2Z5kDiv0Pnj29g.jpg)
India-Pakistan Tension
India-Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान से ले लिया है. भारत ने इस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा. वहीं हर किसी ने भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की जमकर तारीफ की. जी हां, हर तरफ इसकी सराहना हो रही है. वहीं पाकिस्तान के कई स्टार्स ने इसकी निंदा भी की थी. जिनमें से एक नाम माहिरा खान का भी है. ऐसे में एक भारतीय एक्टर को ये बात बिलकुल भी रास नहीं आई और उन्होंने माहिरा खान को खूब खरी-खोटी सुनाई है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
दरअसल, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक्टर फैजान अंसारी का है. इस वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि 'माहिरा खान का मुंह काला करेगा उसे 10 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा'. ऐसे में अब उनका ये वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है.
माहिरा खान को लेकर बोले एक्टर
इस वीडियो में फैजान अंसारी कहते हैं, 'उसने (माहिरा खान) ऑपरेशन सिंदूर का मजाक उड़ाया है. ऑपरेशन सिंदूर को निचा दिखाया है. वो दो कोड़ी के पाकिस्तानी क्या जाने कि ऑपरेशन सिंदूर असल में है क्या. अभी उनकी जो हालत हो रही है, दुनिया देख रही है. मैं एक सच्चा हिंदुस्तानी होने के नाते माहिरा खान को बताना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर असल में क्या है.'
10 लाख रुपए का इनाम
फैजान अंसारी ने आगे कहा, 'पहली बात तो मैं ये कहना चाहता हूं पूरे पाकिस्तान से पूरे भारत से कि जो भी माहिरा खान का मुंह काला करेगा उसको फैजान अंसारी 10 लाख रुपए का इनाम देगा. वो कोई भी पाकिस्तानी हो या इंडियन हो. मैं इनको इनकी औकात याद दिलाना चाहता हूं. मैं माहिरा खान से कहना चाहता हूं कि एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो माहिरा खान.'
सरकार से की ये विनती
वीडियो में एक्टर कहते हैं कि 'एक चुटकी सिंदूर की कीमत उनसे पूछिए, जिन्होंने अपने पति पहलगाम अटैक में खोए हैं. माहिरा खान तुम क्या जानो तुम तो प्रेग्नेंट हो जाती हो और तुम्हें पता नहीं होता बच्चे का बाप कौन है. इन पाकिस्तानियों को जड़ से मिटा देंगे. जहां पाकिस्तान की खुशबू आएगी इंडिया से उसको जड़ से मिटा देंगे. मेरी ये विनती है भारत सरकार से इंडिया में जितने भी स्कूल हैं वहां पर उर्दू सब्जेक्ट बैन होने चाहिए, क्योंकि उर्दू हमारी भाषा नहीं है वो पाकिस्तान की भाषा है.'
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सोनाक्षी सिन्हा का अपने देश के इन लोगों पर फूटा गुस्सा, कह दी इतनी बड़ी बात