चट्टान से गिरने के बाद इस मशहूर एक्ट्रेस की बिगड़ी हालत, दिमाग में आई चोट पर खुद दी हेल्थ अपडेट

Evangeline Lilly Hollywood Actress: हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस इवांगेलिन लिली इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें अपने सिर पर लगे चोट को लेकर बात की है.

Evangeline Lilly Hollywood Actress: हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस इवांगेलिन लिली इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें अपने सिर पर लगे चोट को लेकर बात की है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Evangeline Lilly Hollywood actress suffered a head injury after falling hitting her head on a rock

Evangeline Lilly Photograph: (Instagram)

Evangeline Lilly Hollywood Actress: हॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस इवांगेलिन लिली इन दिनों अपनी सेहत को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए एक पुराने हादसे के बारे में खुलकर बात की. इवांगेलिन ने बताया कि 2025 में बीच पर घूमते वक्त वो बेहोश होकर गिर गई थीं और उनका सर एक चट्टान से टकरा गया था. उस वक्त तो मामला सामान्य लगा लेकिन महीनों बाद जब मेडिकल जांच हुई तो रिपोर्ट्स ने एक्ट्रेस को हिला के रख दिया.

Advertisment

इवांगेलिन लिली ने शेयर किया वीडियो 

वीडियो में इवांगेलिन लिली ने कहा कि ब्रेन स्कैन की रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके दिमाग के कई हिस्से पहले की तरह काम नहीं कर रहे हैं. डॉक्टरों ने इसे ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी बताया है. एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें दिमाग को नुकसान पहुंचा है. हालांकि, एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि अब ये डॉक्टरों के साथ मिलकर इस समस्या की जड़ तक जाने की कोशिश कर रही हैं. इवांगेलिन ने माना कि आगे का रास्ता आसान नहीं है और ठीक होने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन वो मानसिक रूप से इसके लिए तैयार हैं.

एक्ट्रेस ने फैंस का किया शुक्रिया अदा

इस मुश्किल दौर के बीच इवांगेलिन लिली ने एक पॉजिटिव बात भी शेयर की. एक्ट्रेस ने कहा कि इस हादसे के बाद उनकी जिंदगी की रफ्तार धीमी हो गई है जो कहीं न कहीं एक्ट्रेस के लिए अच्छा साबित हुआ. एक्ट्रेस ने बताया कि 2025 का अंत एक्ट्रेस का सबसे शांत और सुकून भरा समय रहा. एक्ट्रेस ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वो खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें जिंदगी को एक बार फिर जीने का मौका मिला है. एक्ट्रेस के इस हेल्थ अपडेट के बाद फैंस और सेलेब्स लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. "तुम एक योद्धा हो," एक्ट्रेस की एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटुमेनिया की को-स्टार मिशेल फीफर ने पोस्ट के नीचे कमेंट एक हार्ट इमोजी भी जोड़ा है.

ये भी पढ़ें: Pawan Singh की बर्थडे पार्टी में मचा हंगामा, स्टेज से पावर स्टार के दोस्त विशाल को बॉडीगार्ड ने दिया धक्का, वीडियो वायरल

Evangeline Lilly
Advertisment