/newsnation/media/media_files/2026/01/01/esha-deol-post-for-dharmendra-2026-01-01-16-48-57.jpg)
Esha Deol
Esha Deol Post For Dharmendra: नए साल 2026 का स्वागत पूरे देश में धूमधाम से किया जा रहा है. जी हां, आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी कड़ी में हेमा मालिनी की बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल का एक पोस्ट सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
नए साल पर ईशा देओल ने दी पिता को भावुक श्रद्धांजलि
नए साल के मौके पर ईशा देओल ने दुबई से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह दुनिया की मशहूर इमारत बुर्ज खलीफा के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. हालांकि, इन तस्वीरों से ज्यादा लोगों का ध्यान उनके भावुक मैसेज ने खींचा है. ईशा ने आसमान की ओर इशारा करते हुए एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा-“Love you Papa.”
इसके साथ उन्होंने लिखा, “सब ब्लेस्ड, खुश, स्वस्थ और मजबूत रहें. आप सभी को बहुत सारा प्यार.” ईशा का यह पोस्ट उनके पिता, दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के लिए एक भावुक श्रद्धांजलि के तौर पर देखा जा रहा है, जिसने फैंस को भावुक कर दिया.
सनी देओल ने भी शेयर किया था भावनात्मक पोस्ट
इससे पहले धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल ने भी सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने फिल्म ‘इक्कीस’ का पोस्टर साझा करते हुए लिखा था, “हमारे पापा, मिट्टी के इंसान… इक्कीस उनका सलाम है. वह तोहफा जो उन्होंने उस धरती को दिया, जिसे वो प्यार करते थे और उन फैंस को, जो हमेशा उनके साथ खड़े रहे. हमारे परिवार के लिए यह उनकी आत्मा, हिम्मत और दिल से भरा खजाना है. आज प्यार और गर्व के साथ हम इसे दुनिया के साथ साझा कर रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: नए साल के दिन अर्जुन बिजलानी पर टुटा दुखों का पहाड़, एक्टर के ससुर ने दुनिया को कहा अलविदाu
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us