/newsnation/media/media_files/2026/01/01/arjun-bijlani-father-in-law-death-2026-01-01-16-20-26.jpg)
Arjun Bijlani Father In Law Death
Arjun Bijlani Father In Law Death: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता और होस्ट अर्जुन बिजलानी के लिए नए साल की शुरुआत बेहद दर्दनाक रही. उनकी पत्नी नेहा स्वामी के पिता राकेश चंद्र स्वामी का आज निधन हो गया. परिवार ने इस दुखद खबर की पुष्टि कर दी है.
अचानक बिगड़ी तबीयत
जानकारी के अनुसार, राकेश चंद्र स्वामी की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत गंभीर थी और वह आईसीयू में इलाज के दौरान थे. तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.
कब होगा अंतिम संस्कार?
परिवार की ओर से बताया गया है कि राकेश चंद्र स्वामी का अंतिम संस्कार आज, 1 जनवरी 2026 को किया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार शाम 3:30 बजे मुंबई के ओशीवारा हिंदू श्मशान भूमि में होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी अपनी पत्नी नेहा और बेटे के साथ न्यू ईयर वेकेशन पर दुबई में थे. जैसे ही उन्हें नेहा के पिता की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिली, दोनों ने तुरंत अपना वेकेशन रद्द किया और भारत लौट आए. दुर्भाग्यवश, राकेश स्वामी जिंदगी की जंग हार गए.
नेहा ने पिता के लिए किया था पोस्ट
नेहा स्वामी ने आखिरी बार अपने पिता के लिए फादर्स डे पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था. पोस्ट में उन्होंने अपने पिता के साथ बेटे की तस्वीरें साझा की थीं. नेहा ने लिखा था कि उनके पिता ने पूरे परिवार को प्यार, सुरक्षा और सही मार्गदर्शन दिया. उन्होंने यह भी कहा था कि वह चाहती हैं कि अर्जुन, उनके पिता से धैर्य और मजबूती जैसे गुण सीखें. नेहा के शब्दों में, उनके पिता का प्यार ही उनके परिवार की नींव था.
यह भी पढ़ें: सलमान खान के खिलाफ बयानबाजी पर भड़के फैन, ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप के खिलाफ बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us