/newsnation/media/media_files/2026/01/26/esha-deol-border-2-screening-sunny-deol-ahan-shetty-greet-fans-with-surprise-entry-in-gaiety-galaxy-2026-01-26-12-32-09.jpg)
Photograph: (Viral Bhayani)
Border 2 Screening: बॉर्डर 2 इन दिनों देशभर के सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. 23 जनवरी को रिलीज हुई ये वॉर ड्रामा फिल्म रिलीज के तीन दिन के अंदर ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है और हर जगह हाउसफुल शो चल रहे हैं. इसी बीच रविवार शाम मुंबई के गेयटी गैलेक्सी थिएटर में एक खास नजारा देखने को मिला, जब सनी देओल और अहान शेट्टी अचानक वहां पहुंच गए.
सोशल मीडिया पर गेयटी गैलेक्सी के वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं. इनमें सनी देओल अपनी कार से उतरकर फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन करते नजर आ रहे हैं. थिएटर के बाहर और अंदर भारी भीड़ जमा हो गई थी. लोग अपने पसंदीदा स्टार को करीब से देखकर बेहद खुद थे. थिएटर के अंदर भी माहौल जोश से भरा हुआ था. फैंस ने फिल्म की जमकर तारीफ की और बताया कि 'बॉर्डर 2' ने उनका दिल जीत लिया है.
फिल्म की सफलता के बीच ईशा देओल भी चर्चा में आ गईं. एक्ट्रेस ने अपने सौतेले भाई सनी देओल के लिए 'बॉर्डर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की. ईशा ने सनी देओल और बहन अहाना के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए फिल्म की तारीफ की और सनी को बेस्ट बताया. उन्होंने सभी से परिवार और दोस्तों के साथ फिल्म देखने की अपील भी की. इससे पहले भी ईशा, सनी देओल की फिल्मों को सपोर्ट करती नजर आई हैं. अब बॉर्डर 2 की कामयाबी ने पूरे देओल परिवार को गर्व महसूस कराया है.
Superstar #SunnyDeol made a surprise visit during a housefull show of #Border2 at Mumbai’s iconic Gaiety Galaxy. He greeted the audience and warmly acknowledged their love.
— FilmiFever (@FilmiFever) January 25, 2026
Sunny Paaji stayed inside the theatre till the end-credit scene paying tribute to the soldiers of Border,… pic.twitter.com/KauVG0C7zc
ये भी पढ़ें: रिलीज के दो दिन बाद मुश्किल में फंसी Border 2, एक्टर्स-मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us