/newsnation/media/media_files/2024/11/02/TwiPHVHKSggaHc4Jhrqi.jpg)
Esha Deol Birthday
Esha Deol Birthday: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. हालांकि एक्ट्रेस को अपने पेरेंट्स के जितना स्टारडम नहीं मिल पाया. एक्ट्रेस ने साल 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से बॉलीवुडमें डेब्यू किया था. इसके लिए एक्ट्रेस को फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि, अपने करियर में एक्ट्रेस को को स्टार किड होने का फायदा नहीं मिला. ये बहुत कम लोग जानते हैं कि धर्मेंद्र (Dharmendra) ईशा के एक्टिंग करियर के खिलाफ थे. ईशा आज यानि 2 नवंबर को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही हैं. ऐसे में हम आपके लिए उनसे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्सों के बारे में बताएंगे.
ईशा को नहीं मिला पिता का सपोर्ट
ईशा देओल (Esha Deol) ने कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन वह अपने करियर में कमाल नहीं कर सकीं. ईशा के फिल्मों में आने के फैसले को उनके पिता धर्मेंद्र का सपोर्ट नहीं मिला था इसका जिक्र हेमा मालिनी ने अपनी किताब बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में किया है. धर्मेंद्र इतने नाराज थे कि उन्होंने ईशा से छह महीनों तक बात नहीं की थी. ईशा ने एक बार इस बारे में कहा था- 'वे नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में आऊं, वह थोड़े रूढ़िवादी हैं और यह सही भी है. वह एक पंजाबी पिता हैं, वह चाहते थे कि हम 18 साल की उम्र में शादी कर लें, घर बसा लें. यही उनकी कंडीशनिंग थी. उनक घर की सभी महिलाओं को इसी तरह पाला गया था. लेकिन मेरी परवरिश बहुत अलग थी.'
17 सालों बाद देखी बेटी की फिल्म
साल 2019 में ईशा ने 7 सालों के बाद एक्टिंग करियर में वापसी की. उनकी शॉर्ट फिल्म 'केकवॉक' (Esha Deol Film Cakewalk). डिजिटल प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. ये ईशा की पहली फिल्म थी, जो उनके पिता ने देखी और एक्ट्रेस की तारीफ भी की. इससे पहले तक धर्मेंद्र ने ईशा की कोई भी फिल्म नहीं देखी थी. ईशा ने इस फिल्म को लेकर बताया था कि उनके पिता ने इसके लिए उन्हें विश किया और पसंद भी किया. बता दें कि, इस फिल्म के लिए ईशा को जबरदस्त तारीफें मिलीं और तो और उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले थे.
ये भी पढ़ें- अंदर से कैसा दिखता है शाहरुख का 200 करोड़ का 'मन्नत', इंटिरियर देख फटी रह जाएंगी आंखें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us