अंदर से कैसा दिखता है शाहरुख का 200 करोड़ का 'मन्नत', देखिए शानदार इंटीरियर की फोटोज

Shahrukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने मन्नत को साल 2001 में 13.31 करोड़ का खरीदा था, जिसकी कीमत आज 200 करोड़ पहुंच गई है. करोड़ों की कीमत वाले इस बंगले की इनसाइड फोटोज आज हम आपको दिखाएंगे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
mannat

Shahrukh Khan Birthday

Shahrukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान भारत के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. देशभर ही नहीं किंग खान की दुनियाभर में  फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. हर रोज शाहरुख की एक झलक पाने के लिए उनके बंगले मन्नत के सामने फैंस का जमावड़ा लगा रहता है. आज 2 नवंबर को किंग खान अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में उनके बंगले में हजारों की भीड़ बंगले के बाहर पहुंच जाती हैं और शाहरुख भी फैंस से मिलते हैं. एक्टर के इस बंगले साल 2001 में 13.31 करोड़ का खरीदा था, जिसकी कीमत आज 200 करोड़ पहुंच गई है. करोड़ों की कीमत वाले इस बंगले की इनसाइड फोटोज आज हम आपको दिखाएंगे.

Advertisment

शाहरुख खान ने साल 2001 में बाई खोरशेद भानु संजना ट्रस्ट से इस बंगले को  लगभग 13.32 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद उन्होंने इस बंगले का नाम जन्नत रखा था. लेकिन साल 2005 में करियर में सफलता मिलने के बाद उन्होंने इसका नाम बदलकर मन्नत रख दिया.

SRK (4)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख खान का बंगला 'मन्नत' 27,000 वर्ग फुट  में फैला हुआ है. मन्नत बाहर से दिखने में बहुत रॉयल है और सफेद रंग से पेंट किया गया है. ये जितना आलीशान बाहर से दिखता है उतना ही खूबसूरत और बड़ा अंदर से भी है.

SRK (3)

शाहरुख का बंगला छह मंजिल है और इसमें कई बेडरूम भी हैं जो दिखने में बेहद खूबसूरत हैं. इसके अलावा मन्नत में स्विमिंग, जिम, बॉक्सिंग रिंग, टेबल टेनिस लॉन और बेसमेंट भी मौजूद है.

SRK (5)

किंग खान के बंगले को उनकी पत्नी गौरी खान ने डिजाइन किया है और इसे काफी खूबसूरत बनाया गया है. इस बंगले में बड़े क्लासिक फ्रेंच खिड़कियां और खूबसूरती बढ़ाने के लिए डिजाइनर लाइट्स का इस्तेमाल किया गया हैं.

abraham

शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम का कमरा भी बेहद खूबसूरत है. इस कमरे में हर्डवेयर का फ्लोर है, जिसका कलर लाइट ब्राउन है.अबराम खान  के कमरे में ढेर सारे खिलौने भी है. 

srkkk

 किंग खान के घर में स्टडी रूम भी है, जहां वो अपना ज्यादातर टाइम बिताते हैं. इस रूम में शाहरुख लोगों से मीटिंग भी करते हैं.

srkkk (1)

शाहरुख खान और गौरी का बेडरूम काफी आलीशान है. कमरे के वुडन दरवाजे के पास बड़ा स्पेस है जिसमें प्रिसटाइन व्हाइट मार्बल, ब्राउम वेलवेट काउच, किंग साइज बैड है. 

GAURI

गौरी खान का क्लोजेट और ड्रेशिंग एरिया भी काफी शानदार है. यहां उनके कपड़ो से लेकर लग्जरी जूते, बैग्स, मेकअप हर कुछ रखे जाते हैं.

SRKत

शाहरुख के बंगले कि दिवारें भी अलग तरीके से डिजाइन की गई है और इनमें बेहद ही शानदार पेंटिंग्स भी लगाई गई हैं.

srkkk (2)

किंग खान के घर में एक एरिया ऐसा है जहां ढेर सारी लाइट्स लगाई गई है. वहीं, घर में एक बड़ा सा होम थिएटर भी है.

ये भी पढ़ें- Shahrukh के पास कभी हनीमून पर जाने के लिए नहीं थे पैसे, आज लंदन से लेकर दुबई तक में हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी

 

Shahrukh Khan birthday party mannat shahrukh khan birthday Shah Rukh Khan house Mannat Shahrukh Shahrukh khan Gauri in Mannat Shah Rukh Khan Mannat Video Shah Rukh Khan Mannat
      
Advertisment