Entertainment Highlights: कमल हासन ने Jana Nayagan को लेकर शेयर किया पोस्ट, थलपति विजय के लिए उठाई आवाज

Entertainment News Live Updates: मनोरंजन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News Nation के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड, टीवी से लेकर सेलेब्स की लाइफ से जुड़े हर छोटे से बड़े अपडेट्स मिलेंगे.

Entertainment News Live Updates: मनोरंजन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News Nation के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड, टीवी से लेकर सेलेब्स की लाइफ से जुड़े हर छोटे से बड़े अपडेट्स मिलेंगे.

Uma Sharma & Khushi Samarjeet Giri
एडिट
New Update
Entertainment Highlights

News Nation

Entertainment News Live Updates: मनोरंजन से जुड़ी खबरों में आज काफी कुछ है. धुरंधर रिलीज के 34वें दिन भी अच्छी खासी कमाी कर रही है. इस बीच अब प्रभास की द राजा साब सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. दूसरी ओर शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ओ रोमिया का पहला लुक सामने आ गया है और हाल ही में रिलीज हुआ टॉक्सिक का टीजर इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हर कोई यश के लुक की चर्चा हो रही है. बर्थडे की बात करें तो फराह खान और फरहान अख्तर अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Advertisment
  • Jan 10, 2026 20:48 IST

    Entertainment Top News Live Updates: थलपति विजय के लिए कमल हासन ने उठाई आवाज

    Entertainment Top News Live Updates: थलपति विजय की अपकमिंग फिल्म जन नायकन सुर्खियों में बना हुआ है. आपको बता दें फिल्म 9 जनवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट नहीं मिल पाई जिसके वजह से फिल्म अपने दिए टाइम पर रिलीज नहीं हुई. वहीं अब इस फिल्म के सपोर्ट में कमल हासन ने पोस्ट शेयर की है. जिसमें लिखा है कि, 'भारत का संविधान बोलने की आजादी की गारंटी देता है, जो तर्क पर आधारित है, और जिसे कभी भी अस्पष्टता से कम नहीं किया जा सकता. ये पल किसी एक फिल्म से कहीं ज्यादा बड़ा है ये दिखाता है कि हम एक संवैधानिक लोकतंत्र में कला और कलाकारों को कितनी जगह देते हैं सिनेमा सिर्फ किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है, बल्कि यह लेखकों, टेक्नीशियन, कलाकारों, प्रदर्शकों और छोटे व्यवसायों के एक पूरे इकोसिस्टम का सामूहिक प्रयास है, जिनकी रोजी-रोटी एक निष्पक्ष और समय पर होने वाली प्रक्रिया पर निर्भर करती है. 



  • Jan 10, 2026 19:48 IST

    Entertainment Top News Live Updates: एपी ढिल्लों अपने बर्थडे के दिन बुजुर्ग परिवारों की किया मदद



  • Jan 10, 2026 19:16 IST

    Entertainment Top News Live Updates: गुलशन ग्रोवर ने पैप्स के साथ की मस्ती



  • Jan 10, 2026 18:45 IST

    Entertainment Top News Live Updates: स्पॉट हुईं विद्या बालन



  • Jan 10, 2026 18:19 IST

    Entertainment Top News Live Updates: ब्रेकअप रूमर्स के बाद वीर की पहली झलक



  • Jan 10, 2026 17:14 IST

    Entertainment Top News Live Updates: मर्दानी 3 का नया पोस्टर

    Entertainment Top News Live Updates: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 3 का नया पोस्टर रिलीज हुआ है. पोस्टर में फिल्म की नई डेट की अनाउंसमेंट भी की गई है. जी हां पहले फिल्म 27 फरवरी 2026 को आने वाली थी वही अब फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.



  • Jan 10, 2026 16:30 IST

    Entertainment Top News Live Updates: तृप्ति भोइर की फिल्म पारो ऑस्कर में चमकीं



  • Jan 10, 2026 16:09 IST

    Entertainment Top News Live Updates: बसीर अली ने तान्या मित्तल के लिए कही ये बात



  • Jan 10, 2026 15:59 IST

    Entertainment Top News Live Updates: 'वाइल्ड टाइगर सफारी' का टीजर जारी

    Entertainment Top News Live Updates: KGF के डायलॉग राइटर चंद्रमौली द्वारा डायरेक्ट की नई फिल्म "वाइल्ड टाइगर सफारी" का टीजर रिलीज हो गया है. 



  • Jan 10, 2026 14:57 IST

    Entertainment Top News Live Updates: इमरान हाश्मी ने धुरंधर को लेकर कहा

    Entertainment Top News Live Updates: एक इंटरव्यू में इमरान धुरंधर को लेकर कहा, ”मुझे लगता है कि ये एक बेहतरीन फिल्म है. फिल्म की मार्केटिंग भी अच्छे से हुई है. मैंने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन जब आपके पास इस तरह के दो पार्ट होते हैं तो ये एक हिम्मत की बात है और ये एक ऐसी फिल्म जो लगभग साढ़े तीन घंटे की है, लेकिन वो इस तरह का बिजनेस कर रही है. मैं अभी किसी को बता रहा था कि सिनेमा का एक्सपीरियंस चार घंटे का होगा, लेकिन लोग 12 बजे के शो में, यहां तक ​​कि सुबह-सुबह भी इसे देखने जा रहे हैं और यही सिनेमा और वर्ड ऑफ माउथ की ताकत है. ये जंगल की आग की तरह फैल गया है.”



  • Jan 10, 2026 14:07 IST

    Entertainment Top News Live Updates: ईशा मालवीय का लुक वायरल



  • Jan 10, 2026 13:46 IST

    Entertainment Top News Live Updates: कृति सेनन ने अपनी मां के संग किया डांस 



  • Jan 10, 2026 13:04 IST

    Entertainment Top News Live Updates: 'ओ रोमियो' टीजर रिलीज

    Entertainment Top News Live Updates: O Romeo Teaser Out: शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' का हाल ही में पोस्टर रिलीज हुआ. जिसमें शाहिद कपूर का खूंखार अवतार देखने को मिला है. वहीं फिल्म का टीजर रिलीज किया है.



  • Jan 10, 2026 12:26 IST

    Entertainment Top News Live Updates: 'जन नेता' की रिलीज में हो रही देरी पर प्रोड्यूसर ने मांगी माफी

    Entertainment Top News Live Updates: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म जन नेता की रिलीज में हो रही देरी पर प्रोड्यूसर का पहला रिएक्शन सामने आया है. प्रोड्यूसर ने वीडियो जारी करके फैंस से माफी मांगी है. 



  • Jan 10, 2026 11:50 IST

    Entertainment Top News Live Updates: पोस्टपार्टम में खुद को कैसे शांत रखती हैं परिणीति चोपड़ा?

    Entertainment Top News Live Updates: परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि वे पोस्पार्टम से कैसे डील कर रही हैं. उन्होंने बताया कि वे मेंटल हेल्थ और मेडिटेशन पर काफी ध्यान दे रही हैं.



  • Jan 10, 2026 11:01 IST

    Entertainment Top News Live Updates: सेंसर बोर्ड पर भड़के रामगोपाल वर्मा

    Entertainment Top News Live Updates: थलापति विजय की 'जना नायगन' की रिलीज डेट पर अभी भी रोक लगी हुई है. वहीं इसी बीच मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने भी इस मुद्दे पर बात की है और सेंसर बोर्ड को फटकार लगाई है. डायरेक्टर ने कहा, ‘ये मानना वाकई बेवकूफी है कि आज भी सेंसर बोर्ड जरूरी है. इसका मकसद तो बहुत पहले ही खत्म हो चुका है, लेकिन इसकी अहमियत पर सही तरह से बहस न होने की वजह से इसे अब भी बनाए रखा गया है. इसके लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार फिल्म इंडस्ट्री ही है.’ रामगोपाल वर्मा ने आगे कहा, ‘असल में ये सोचना कि किसी फिल्म में एक शब्द हटाने, किसी सीन को छोटा करने या सिगरेट को धुंधला करने से समाज की रक्षा हो जाएगी तो ये अपने आप में मजाक जैसा है. सेंसर बोर्ड उस दौर में बना था जब तस्वीरें बहुत कम होती थीं लोगों तक पहुंच सीमित थी और मीडिया पर सरकार का पूरा नियंत्रण था. आज के समय में सेंसरशिप दर्शकों को सच्चाई से रूबरू होने से रोकती है. सेंसर बोर्ड आज जो कर रहा है वो सुरक्षा नहीं बल्कि दिखावा है.’



  • Jan 10, 2026 09:49 IST

    Entertainment Top News Live Updates: कृति सेनन ने बहन की हल्दी में डांस फ्लोर पर लगाई आग

    Entertainment Top News Live Updates: सिंगर स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन की शादी की रस्में इन दिनों उदयपुर में धूमधाम से चल रही हैं. शादी से पहले शानदार हल्दी इवेंट के साथ सेलिब्रेशन की शुरुआत हुई, जिसमें पूरा परिवार और करीबी दोस्त जमकर मस्ती करते नजर आए. वहीं इस खास मौके के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिनमें कृति सेनन पूरे जोश के साथ डांस करती दिख रही हैं.



  • Jan 10, 2026 09:27 IST

    Entertainment Top News Live Updates: 'द राजा साब' की स्क्रीनिंग के बीच प्रभास के फैंस ने लगाई आग

    Entertainment Top News Live Updates: थिएटर में प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' चल रही थी. इसी बीच एक्टर के फैंस ने वहां आग लगा दी, जिससे कोहराम मच गया. लेकिन शुक्र है कि बड़ा हादसा टल गया. प्रभास के फैंस ने थिएटर में कागज और घास-फूंस जला दिया था, इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.  



  • Jan 10, 2026 08:47 IST

    Entertainment Top News Live Updates: तारा सुतारिया ने शेयर की पोस्ट

    Entertainment Top News Live Updates:  तारा सुतारिया ने अपनी पोस्ट में वीर संग अपने ब्रेकअप रूमर्स पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है बल्कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग यश स्टारर फिल्म टॉक्सिक का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें बताया गया है कि 'टॉक्सिक' के टीज़र ने सिर्फ 24 घंटों में सभी प्लेटफॉर्म पर 20 करोड़ व्यूज़ पार कर लिए हैं. पोस्टर में यश एक अट्रैक्टिव रेड बैकग्राउंड के सामने राइफल पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.

    tara sutaria



  • Jan 09, 2026 20:53 IST

    Entertainment Top News Live Updates: प्रभास की फिल्म इतनी की कमाई

    Entertainment Top News Live Updates: प्रभास की ‘द राजा साब’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का निर्देशक मारुति दसारी ने किया है. फिल्म में प्रभास के साथ निधि अग्रवाल, संजय दत्त, रिद्धि कुमार, मालविका मोहनन और बोमन ईरानी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. बात करें फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में तो फिल्म ने भारत में सभी भाषों में लगभग 36.05 करोड़ रुपये की कमाई की है.



  • Jan 09, 2026 20:42 IST

    Entertainment Top News Live Updates: ISPL सेरेमनी में नजर आए अमिताभ बच्चन



  • Jan 09, 2026 20:09 IST

    Entertainment Top News Live Updates: फैमिली के साथ स्पॉट हुई सनी लियोनी



  • Jan 09, 2026 18:40 IST

    Entertainment Top News Live Updates: अमाल ने नीलम को कहा नेक दिल

    Entertainment Top News Live Updates: अमाल मलिक ने नीलम के लिए कहा कि, 'सबसे नेक दिल इंसान हैं और प्यारी महिला नीलम है'



  • Jan 09, 2026 17:46 IST

    Entertainment Top News Live Updates: कंफर्म हुआ 'द राजा साब' का सीक्वल

    Entertainment Top News Live Updates: प्रभास की 'द राजा साब' ने एंड में बड़ा ट्विस्ट देकर फैंस को चौंका दिया है. जी हां, क्लोजिंग सीन में साफ संकेत मिला कि कहानी अभी खत्म नहीं हुई है. इसका सीक्वल भी आएगा, जिसका टाइटल होगा ‘राजा साब 2: सर्कस 1935’. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, द राजा साब भले ही एक बेहतरीन हॉरर-कॉमेडी के तौर पर सामने आई हो, लेकिन फिल्म का एंडिंग पार्ट एक कहीं बड़े और मिस्टीरियस यूनिवर्स की झलक देता है.  राजा साब- ‘सर्कस 1935’ नाम से साफ है कि अगली फिल्म दर्शकों को अतीत में ले जाएगी. 1930 के दशक का बैकड्रॉप अपने आप में ही एक्ससाइटमेंट पैदा करने वाला है.



  • Jan 09, 2026 16:50 IST

    Entertainment Top News Live Updates: ईशा मालवीय की ग्लैमरस तस्वीरें

    Entertainment Top News Live Updates: ईशा मालवीय ने सोशल मीडिया पर गोवा से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह कभी खड़े होकर तो कभी स्टाइलिश अंदाज में बैठ पोज दे रही हैं.



  • Jan 09, 2026 15:47 IST

    Entertainment News Live Updates: संजय दत्त ने पशुपतिनाथ के किए दर्शन



  • Jan 09, 2026 15:44 IST

    Entertainment News Live Updates: सर्वाइवल थ्रिलर 'तू या मैं' में का टीजर जारी

    शनाया कपूर की सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म  'तू या मैं' में का टीजर जारी, ये फिल्म वैलेंटाइंस डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.



  • Jan 09, 2026 15:10 IST

    Entertainment Top News Live Updates: गुरु प्रियदर्शन ने की आदित्य धर की तारीफ

    Entertainment Top News Live Updates: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. ऐसे में उनके गुरू प्रियदर्शन ने उनकी फिल्म की तारीफ कर आदित्य को बधाई दी है. इस पर डायरेक्टर खुद भी इमोशनल हो गए. बोला- “जब मैं कहीं का नहीं था, सिर्फ कुछ पेज लिखे हुए थे, तब आपने मुझ पर भरोसा किया.”



  • Jan 09, 2026 14:13 IST

    Entertainment Top News Live Updates: शाहिद कपूर ने शेयर किया 'ओ रोमियो' का पोस्टर

    शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओ रोमियो’ का नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें वह खून से लथपथ नजर आ रहे हैं.  इस पोस्टर के साथ ही बताया गया है कि फिल्म का ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज किया जाएगा.



  • Jan 09, 2026 13:38 IST

    Entertainment Top News Live Updates: प्रियंका चोपड़ा की अनसीन फोटोज

    Entertainment Top News Live Updates: ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की न्यू ईयर 2026 की अनसीन फोटोज सामने आई हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस के साथ उनकी पूरी फैमिली नजर आ रही है. वहीं इसके साथ ही निक जोनस के कॉन्सर्ट की वीडियोज भी वायरल हो रही हैं.



  • Jan 09, 2026 12:58 IST

    Entertainment News Live Updates: होम्बले फिल्म्स की दो फिल्में पहुंची ऑस्कर

    प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स की साल 2025 में आई दो बड़ी फिल्में ऑस्कर में पहुंच गई हैं.  महावतार नरसिम्हा और कांतारा: चैप्टर 1 को ऑस्कर की जनरल एंट्री लिस्ट में भेजा गया है. खास बात यह है कि इस साल ऑस्कर जनरल एंट्री लिस्ट में शामिल कुल पांच भारतीय फिल्मों में से दो होम्बले फिल्म्स की हैं.



  • Jan 09, 2026 12:38 IST

    Entertainment News Live Updates: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की अनसीन फोटो

    प्रियंका चोपड़ा की न्यू ईयर 2026 की अनसीन फोटोज सामने आई हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस के साथ उनकी पूरी फैमिली नजर आ रही है. 



  • Jan 09, 2026 12:01 IST

    Entertainment News Live Updates: गोलमाल 5 को लेकर बड़ा अपडेट

    गोलमाल 5 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बॉलीवुड हंगामा के सूत्रो के मुताबिक 'गोलमाल 5' की शूटिंग इस साल फरवरी से शुरू होंगी और फिल्म 2027 में रिलीज की जा सकती है.



  • Jan 09, 2026 11:45 IST

    Entertainment News Live Updates: थलपति विजय को हाईकोर्ट से मिली राहत

    मद्रास हाई कोर्ट ने थलपति विजय की फिल्म बनाने वालों की सर्टिफिकेशन में देरी के खिलाफ दायर याचिका को मंजूरी दे दी है. कोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन को तुरंत UA सर्टिफिकेट जारी करने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर-



  • Jan 09, 2026 10:37 IST

    Entertainment News Live Updates: फराह खान मना रहीं 61वां जन्मदिन

    बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान 9 जनवरी को अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं. फराह ने कई बड़े सितारों के लिए डांस कोरियोग्राफ किया है. वहीं कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं.



  • Jan 09, 2026 09:45 IST

    Entertainment News Live Updates: 'भा भा बा' की ओटीटी रिलीज डेट हुई कंफर्म

    मोहनलाल दिलीप की कॉमेडी फिल्म 'भा भा बा' सिनेमघरों के बाद अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म 16 जनवरी को रात 12 बजे से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी. ये फिल्म अंग्रेजी सबटाइटल के साथ आएगी. 



  • Jan 09, 2026 09:27 IST

    Entertainment News Live Updates: इक्कीस ने 8 दिनों कितने कमाए?

    अगस्त्य नंदा की ‘इक्कीस’ ने 8वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 1.35 करोड़ की कमाई की है. फिल्म का भारत में अब तक का कलेक्शन 25.60 करोड़ हो गया है वहीं, वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 32.75 करोड़ पहुंच गया है.



  • Jan 09, 2026 09:23 IST

    Entertainment News Live Updates: 'धुरंधर' 35 दिनों का कलेक्शन

    रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने 35वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ की कमाई की. अब भारत में फिल्म का कलेक्शन 790.25 करोड़ पहुंच गया है. वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 1233 करोड़ है.



  • Jan 09, 2026 08:26 IST

    Entertainment News Live Updates: प्रभास की राजा साब सिनेमाघरों में रिलीज

    प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साब 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है.



  • Jan 09, 2026 08:22 IST

    Entertainment News Live Updates: आलिया भट्ट ने की 'टॉक्सिक' के टीजर की तारीफ

    यश की अपकमिंग फिल्म ‘टॉक्सिक’ का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया. जिस लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस बीच आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘टॉक्सिक’ के टीजर की तारीफ की है.

    Alia Bhatt
    Alia Bhatt Photograph: (Alia Bhatt (Instagram))



The Raja Saab
Advertisment