Entertainment News Live Updates: सोहा अली खान ने एनिवर्सरी पर पति के लिए शेयर किया स्पेशल पोस्ट, लिखी ये बात

Entertainment News Live Updates: मनोरंजन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News Nation के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड, टीवी से लेकर सेलेब्स की लाइफ से जुड़े हर छोटे से बड़े अपडेट्स मिलेंगे.

Entertainment News Live Updates: मनोरंजन से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स जानने के लिए News Nation के लाइव में आपका स्वागत है. यहां आपको बॉलीवुड, टीवी से लेकर सेलेब्स की लाइफ से जुड़े हर छोटे से बड़े अपडेट्स मिलेंगे.

author-image
Uma Sharma
एडिट
New Update
Entertainment News Live Updates

News Nation

  • Jan 25, 2026 15:06 IST

    Entertainment News Live Updates: सोहा अली खान ने एनिवर्सरी पर पति के लिए शेयर किया स्पेशल पोस्ट

    Entertainment News Live Updates: सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुझे हमेशा से पता था कि कुणाल सबसे अलग हैं. 11 साल पहले हम दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला किया था और आज भी मुझे लगता है कि ये कदम उठाने का फैसला मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला है. हमारा रिश्ता समय के साथ और मजबूत हुआ है. हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे कुणाल."



  • Jan 25, 2026 14:17 IST

    Entertainment News Live Updates: अभिजीत मजूमदार का हुआ निधन

    Entertainment News Live Updates: ओडिशा की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. जाने-माने म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर अभिजीत मजूमदार अब हमारे बीच नहीं रहे. 54 साल की उम्र में उन्होंने भुवनेश्वर में आखिरी सांस ली. अभिजीत पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे और उनका इलाज चल रहा था. रविवार सुबह अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद सिंगर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने काफी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सिंगर के निधन की खबर सुनते ही ओडिया सिनेमा और संगीत जगत में शोक की लहर दौड़ गई.

    यहां पढ़ें: 54 के उम्र में Abhijit Majumdar का निधन, 4 महीना से कोमा में थे ये 700 गाने बनाने वाले म्यूजिक कंपोजर



  • Advertisment
  • Jan 25, 2026 13:24 IST

    Entertainment News Live Updates: अरुण गोविल ने एआर रहमान के कम्यूनल पर दिया रिएक्शन

    Entertainment News Live Updates: न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से बातचीत में अरुण गोविल ने कहा, “हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कभी नहीं हुआ कि सांप्रदायिक भेदभाव की वजह से किसी को काम न मिला हो. फिल्म जगत में हर धर्म के लोग हमेशा से काम करते आए हैं और आज भी करते हैं. वास्तव में, फिल्म इंडस्ट्री ऐसा क्षेत्र है जहां सांप्रदायिक भेदभाव नहीं के बराबर है.” अरुण गोविल ने आगे कहा, “पहले दिलीप कुमार जैसे अभिनेता थे, जो अपने समय में फिल्म जगत के सबसे बड़े सितारों में से एक थे. आज शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे सुपरस्टार हैं. अगर फिल्म इंडस्ट्री में सांप्रदायिक भेदभाव होता, तो ये कलाकार इस मुकाम तक कभी नहीं पहुंच पाते.”



  • Jan 25, 2026 12:28 IST

    Entertainment News Live Updates: उपासना सिंह ने कपिल शर्मा संग लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी

    Entertainment News Live Updates: हालिया इंटरव्यू में उपासना सिंह ने कपिल शर्मा के साथ अनबन की खबरों पर पूरी तरह विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि कपिल आज भी उनके लिए छोटे भाई जैसे हैं और उनके रिश्ते में किसी तरह की कड़वाहट नहीं है. उपासना ने कहा, “मेरे लिए कपिल आज भी छोटे भाई जैसे हैं. हम एक-दूसरे से बात करते हैं और हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है. अगर उन्हें कभी शो में मेरी जरूरत पड़ी और मुझे किरदार पसंद आया, तो मैं जरूर जाऊंगी.”



  • Jan 25, 2026 11:09 IST

    Entertainment News Live Updates: ऋतिक रोशन हुए चोटिल

    Entertainment News Live Updates: बीते शनिवार रात ऋतिक रोशन को पैपराजी ने कैमरे में कैद किया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह वॉकिंग स्टिक की मदद से अपनी गाड़ी की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि राहत की बात यह रही कि वह खुद चल पा रहे थे, जिसे देखकर फैंस ने थोड़ी राहत की सांस ली. अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ऋतिक रोशन को यह चोट कैसे और कब लगी. वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन ने पैपराजी से बातचीत नहीं की.



  • Jan 25, 2026 09:57 IST

    Entertainment News Live Updates: रानी मुखर्जी की Mardaani 3 ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज

    Entertainment News Live Updates: रानी मुखर्जी लंबे समय के बाद किसी फिल्म में नजर आने वाली हैं. फैंस को रानी की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब उनकी फिल्म मर्दानी 3 सिनेमाघरों पर 30 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. वहीं ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक रानी मुखर्जी की थ्रिलर ड्रामा फिल्म सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये फिल्म 27 मार्च 2026 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. 



Border 2 Govinda Palash Muchhal Mardaani 3
Advertisment