New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/07/CTN7DtDm0fi8zFKfhmJP.jpg)
Image Credit: Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Credit: Social Media
Emraan Hashmi Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री में जिस तरह से दोबारा फिल्मों को रिलीज करने का ट्रेंड शुरू हुआ है उसमें कई फिल्में अपनी पहचान के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस नंबर्स में भी अपना बेंचमार्क साबित कर चुकी है जिनमें 'ये जवानी है दीवानी', 'सनम तेरी कसम', 'लैला मजनू', 'तुम्बाड़' और 'रॉकस्टार' जैसी कल्ट फिल्में शामिल है और अब इस लिस्ट में एक और फिल्म शुमार होने जा रही हैं या फिर शायद मामला कुछ और ही है. चलिए जानते हैं..
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ग्राफिक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा 'ईद मुबारक'. वीडियो का रिफरेन्स उनकी फेमस फिल्म आवारापन से था जिसके बैकग्राउंड में उनका किरदार कबूतर के पिंजरे के साथ दिखाई दे रहा था और कह रहा था 'मैंने मौत को बहुत करीब से देखा है, किसी और के जिंदगी के लिए मरना ही मेरी जिंदगी है.' इसके बाद जैसे ही 'तो फिर आओ' का वर्शन आया, टीजर में इमरान के खून से सने हाथ में बंदूक पकड़ते हुए दिखाया गया था.
जैसे ही इमरान का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में अपने उत्साह को जाहिर करना शुरू कर दिया जिनमें कई लोगों ने पूछा कि क्या फिल्म का सीक्वल आ रहा है या इसे दोबारा से रिलीज किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा 'आज का दिन बना दिया, वाकई दिल से बहुत ज्यादा खुश हूं' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा 'दोबारा रिलीज हो या दूसरा भाग, बस जल्दी ले के आओ.' एक और यूजर ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए लिखा 'कृपया इसे पूरे भारत में फिर से रिलीज़ करें और मेरा यकीन मानिए यह ब्लॉकबस्टर साबित होगी.'
इस फिल्म में इमरान, शिवम पंडित की भूमिका हाशमी ने निभाई थी, जो हांगकांग के गैंगस्टर के लिए काम करने वाला एक हिटमैन है, आगे चलकर शिवम का बॉस उसे एक लड़की पर नजर रखने को कहता है लेकिन जब उसे पता चलता है कि उसका बॉस लड़की को गलत कामों में लगाने की सोच रहा है तब शिवम उसकी मदद करता है और उसे उसके खोए हुए प्यार से मिलाने की मुकम्मल कोशिशें करता है.
इस फिल्म को साल 2007 में रिलीज किया गया था पर तब ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखाने में कामयाब नहीं हो पाई थी पर बाद में इस फिल्म ने जो दर्जा हासिल किया है वो अपने में एक तारीफ और मिसाल से कम नहीं.
ये भी पढ़ें:
Mommy is back: मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण का दिखा दिलकश अंदाज, दुआ की माॅम दिखीं सुपरफिट