Mommy is back: मां बनने के बाद दीपिका पादुकोण का दिखा दिलकश अंदाज, दुआ की माॅम दिखीं सुपरफिट

Deepika Padukone latest look: दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनकी देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई हैं. इन तस्वीरों को देख कोई नहीं कह सकता है कि वह हाल ही में मां बनी हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-07-Mar-2025-07-02-PM-2998

दीपिका पादुकोण के पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो पर टिकी सबकी नजरें

Deepika Padukone latest look: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन कहलाती हैं. ग्लैमर इंडस्ट्री में दस साल से लंबा वक्त गुज़ार चुकीं दीपिका ने अपने कुछ ‘हटके फैशन स्टेटमेंट’ से हर बार सुर्खियां बटोरी हैं. दीपिका लग्ज़री लाइफस्टाइल और अपने क्लास को बेहद मेंटेन करके रखती हैं.  इसी बीच एक बार फिर दीपिका अपने लेटेस्ट लुक की वजह से चर्चा में आ गई हैं. 

Advertisment

दीपिका ने लेटेस्ट लुक से जीता दिल

दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट किया है, जिसमें वह कमाल की दिख रही हैं. इन तस्वीरों में  वह सब्यसाची मुखर्जी के डिजाइन किए गए गोल्डन कलर के आउटफिट में काफी ज्यादा गॉर्जियस लग रही हैं. वहीं  लोगों का जितना ध्यान दीपिका के गोल्डन कपड़ों ने खींचा उतना ही काले बूट्स और हेयर स्टाइल ने भी खींचा.   

एक्ट्रेस के पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो पर टिकी सबकी नजरें

दीपिका के इस लुक को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दीपिका की ये तस्वीरें सामने आते ही फैंस उनके पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो और फिगर पर भी कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. दीपिका की फिटनेस देख कोई नहीं कह सकता है कि वह हाल ही में मां बनी हैं. बता दें कि दीपिका ने 8 सितंबर 2024 को बेटी दुआ को जन्म दिया था. अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने यह जानकारी शेयर की थी. 

बेटी दुआ का अब तक चेहरा नहीं किया रिवील

लेकिन बता दें कि अभी तक दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी दुआ का चेहरा सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया है. स्टार की नन्हीं बच्ची का चेहरा देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि 23 दिसंबर को कपल ने पैपराजी को मुंबई पर अपने घर पर बुलाया और अपनी बेटी दुआ का चेहरा दिखाया. पैपराजी से दुआ को मिलाने के बाद फैंस यह सोच रहे हैं कि कपल जल्द ही अपनी बेटी का चेहरा फैंस को दिखाएंगे. लेकिन फिलहाल फैंस को अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा. 

ये भी पढे़ें- कैंसर की वजह से जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है ये मशहूर एक्टर, इलाज के लिए नहीं बचे पैसे

Dua padukone Singh Deepika Padukone Entertainment News in Hindi deepika padukone shows post pregnancy fit deepika padukone latest photoshoot मनोरंजन की खबरें bollywood latest news in hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें AI Dua Padukone Singh Face
      
Advertisment