Emraan Hashmi Birthday: इमरान हाशमी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. इमरान हाशमी को बाॅलीवुड का बेस्ट किसर कहा जाता है. महेश भट्ट की फिल्म ‘फुटपाथ’ से अपना करियर शुरू करने वाले इमरान ने अपने करियर की शुरुआत में ही इतने किसिंग सीन दे दिए कि फैंस ने उन्हें ‘सीरियल किसर’ का टैग दे दिया था. इस फिल्म में बाद उन्होंने मर्डर फिल्म में मल्लिका शेरावत के साथ किसिंग सीन देकर सारी हदें पार कर दीं. इस फिल्म में इमरान और मल्लिका ने कई सारे इंटीमेट सीन दिए थे. मल्लिका का बोल्ड अवतार काफी वायरल हुआ था. इमरान संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री पसंद की गई थी. इसके अलावा भी इमरान कई फिल्मों में किसिंग सीन देकर तहलका मचा चुके हैं.
बचपन के दोस्त से की शादी
वहीं इमरान हाशमी की पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने परवीन साहनी से 2006 में शादी की थी. इमरान हाशमी और परवीन साहनी स्कूल-कॉलेज के दिनों से एक दूसरे के साथ हैं. दोनों ने एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर परवीन को डेट करने से पहले इमरान हाशमी एक शादीशुदा महिला के साथ रिलेशनशिप में थे? इस बात का खुलासा खुद एक्टर एक इंटरव्यू में कर चुके हैं.
शादीशुदा महिला संग बनाया संबंध
इमरान हाशमी ने ‘टीडब्लूएफ’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि जब उनकी परवीन साहनी से शादी नहीं हुई थी और न ही वह एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उस वक्त वह एक शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ गए थे. हालांकि इमरान ने इंटरव्यू में ये भी साफ किया था कि वह जानते नहीं थे कि वह महिला शादीशुदा है.’ लेकिन जब उन्हें इस सच का पता लगा था तो उन्होंने ये रिश्ता खत्म करने की कोशिश भी की, लेकिन हो नहीं पाया. फिर दोनों का रिश्ता तब खत्म हुआ जब उस महिला के पति ने दोनों को साथ में रंगे हाथों पकड़ लिया. इस बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने कहा कि जब ऐसा हुआ तो महिला के पति और उनके बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई थी. लेकिन आम दोस्तों ने बीच में आकर मुद्दा सुलझा लिया.
ये भी पढ़ें- Emraan Hashmi Birthday: इमरान हाशमी के साथ है आलिया भट्ट का खास रिश्ता, आखिर कैसी है दोनों की बॉन्डिंग?