Laughter Chefs 2 Winner Elvish Yadav-Karan Kundra: पिछले कई महीनों से दर्शकों को हंसी और स्वाद का मजा दे रहा रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' अब अपने फिनाले तक पहुंच गया है. वहीं इस सीजन की सबसे बड़ी खासियत ये रही कि जिन पार्टिसिपेंट्स को शुरुआत में खाना बनाना नहीं आता था, वो शो के लास्ट तक अच्छे शेफ बन गए. वहीं रविवार को हुए ग्रैंड फिनाले में शो को इसके विनर्स भी मिल गए हैं.
जी हां, करण कुंद्रा और एल्विश यादव की जोड़ी ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वहीं अब एल्विश ने जीत के बाद सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. इसमें एल्विश ने भावुक होकर एक नोट लिखा. इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया है. वहीं एल्विश के फैंस और उनके फ्रेंड्स इस पोस्ट पर कमेंट भी कर रहे हैं.
एल्विश ने शेयर की फोटोज
आपको बता दें कि एल्विश यादव ने करण कुंद्रा के साथ ट्रॉफी पकड़े अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में लाफ्टर शेफ्स की पूरी टीम से लेकर एल्विश की फैमिली तक हर कोई नजर आ रहा है. वहीं इस फोटो के कैप्शन में एल्विश ने एक इमोशनल नोट भी लिखा, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
एल्विश लिखा, ‘कभी सोचा नहीं था कि शो में शामिल होकर मुझे इतना प्यार मिलेगा. आप लोगों ने जो प्यार और सपोर्ट दिखाया है उसको मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता. पूरी टीम को बहुत-बहुत शुक्रिया. आप सभी ने बहुत मदद की और आपके साथ काम करने में बेहद मजा आया. मुझे इस शो में शामिल होकर लगा कि मैं किसी परिवार का हिस्सा हूं. कलर्स टीवी मुझे मौका देने के लिए धन्यवाद. मेरी लाफ्टर शेफ्स की फैमिली आप सभी को बहुत-बहुत प्यार और मैं आपको बेहद याद करूंगा.'
फिनाले में दिखा सेलिब्रिटी का जलवा
वहीं ग्रैंड फिनाले एपिसोड में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी नजर आए, जो अपने आने वाले शो 'पति पत्नी और पंगा' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. शो के थीम के अनुसार दोनों से भी खाना बनवाया गया, और उन्होंने सेलेब्स को अपने हाथों से बनाए बूंदी के लड्डू खिलाए.
शेफ हरपाल ने दिया खास टास्क
फिनाले एपिसोड में शो के मेंटर शेफ हरपाल सिंह सोखी एक बड़ा ट्विस्ट लेकर आए. सभी सेलेब्स को एक चैलेंज दिया गया जिसमें उन्हें ऑडियंस के लिए खाना बनाना था. ऑडियंस ने सभी डिशेज को टेस्ट किया और वोट के जरिए अपना पसंदीदा जोड़ी चुनी. इस टास्क में करण कुंद्रा और एल्विश यादव को सबसे ज्यादा वोट मिले और उन्होंने 50 स्टार्स के साथ जीत दर्ज की.
अली गोनी और रीम शेख बने रनर-अप
वहीं, अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी इस सीजन की रनर-अप रही. दोनों ने पूरे सीजन शानदार परफॉर्मेंस दी और शेफ्स से लगातार स्टार्स जीतते रहे.
गौरतलब है कि करण कुंद्रा की शो में एंट्री मिड-सीजन में हुई थी. शुरुआत में एल्विश यादव और अब्दु रोजिक की जोड़ी थी, लेकिन किसी काम के चलते अब्दु को शो छोड़ना पड़ा. इसके बाद करण कुंद्रा ने एल्विश के साथ जोड़ी बनाई. वहीं अली गोनी और रीम शेख की जोड़ी भी शो में बाद में शामिल हुई और आते ही उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर दर्शकों और जजों का दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें: कभी इस एक्ट्रेस ने लिया था मां न बनने का फैसला, अब पति संग कर रही 160 बच्चों की परवरिश