/newsnation/media/media_files/2025/09/29/elvish-yadav-did-not-like-awez-darbar-eviction-from-bigg-boss-19-said-it-was-unfair-2025-09-29-13-15-22.jpg)
Elvish Yadav on Awez Darbar Eviction
Elvish Yadav on Awez Darbar Eviction: टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. हाल ही में हुए ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में अवेज दरबार को घर से बेघर कर दिया गया, जिससे न सिर्फ घर के सदस्य बल्कि बाहर मौजूद उनके फैंस भी चौंक गए हैं. वहीं अब सोशल मीडिया पर अवेज के एविक्शन को लेकर नाराजगी जताई जा रही है. इसी बीच ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर और पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने भी इस एविक्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे 'अनफेयर' बताया है. एल्विश का ये बयान अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या बोले एल्विश यादव?
अवेज दरबार के एविक्शन के बाद एल्विश यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं, 'अभी-अभी इवेंट खत्म हुआ और पता चला कि अवेज भाई बिग बॉस से बाहर हो गए हैं. गौहर खान भी घर में आई थीं उन्हें समझाने कि उन्हें कैसे खुद को और बेहतर तरीके से प्रजेंट करना चाहिए. लेकिन उसी दिन उन्हें बाहर कर देना मुझे बिल्कुल अनफेयर लगा. गौहर उन्हें गाइड करने आई थीं, न कि बाहर ले जाने. अवेज अच्छा खेल रहा था और उसे शो में आगे तक रहना चाहिए था. ये फैसला मुझे ठीक नहीं लगा.'
Elvish Yadav ne apni insta story mein Awez ke eviction ko “unfair” bataya 😮
— Reality scoop (@reality_scoop_) September 29, 2025
Kya aap agree karte ho usse? 🔥#BiggBoss19#ElvishYadav#AwezDarbarpic.twitter.com/OQUDfvfnEA
वहीं आपको बता दें कि एल्विश का ये बयान अवेज के फैंस को और भी भावुक कर गया है. कई फैंस सोशल मीडिया पर एल्विश की बात का समर्थन करते नजर आ रहे हैं.
30 मिलियन फॉलोअर्स के बावजूद एविक्ट?
अवेज दरबार सोशल मीडिया पर एक बड़ा नाम हैं और उनकी फैन फॉलोइंग 30 मिलियन से ज्यादा है. ऐसे में उनके एविक्शन ने फैंस को हैरान कर दिया है. लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि इतनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग होने के बावजूद वह शो से कैसे बाहर हो गए. वहीं बता दें कि अवेज से पहले नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक भी शो से एविक्ट हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: रोती हुई लड़की को Aishwarya Rai ने लगाया गले, सीने पर हाथ रख एक्ट्रेस ने जीता दिल, वीडियो वायरल