एल्विश यादव ने अंकिता लोखंडे की उम्र पर किया ऐसा कमेंट, बुरी तरह भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

Elvish Yadav On Ankita Lokhande: वायरल हो रही वीडियो में एल्विश यादव अंकिता पर कुछ ऐसा कमेंट कर देते हैं, जिसे सुनने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह भड़क गए हैं.

Elvish Yadav On Ankita Lokhande: वायरल हो रही वीडियो में एल्विश यादव अंकिता पर कुछ ऐसा कमेंट कर देते हैं, जिसे सुनने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह भड़क गए हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Elvish Yadav comment on Ankita Lokhande ...

Image Source Social Media

Elvish Yadav On Ankita Lokhande: हाल ही में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं वायरल हो रही इस वीडियो में उनके साथ टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं. इस वीडियो में एल्विश बातों ही बातों में अंकिता पर कुछ ऐसा कमेंट कर देते हैं, जिसे सुनने के बाद अब सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह भड़क गए हैं. चलिए हम आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...

Advertisment

एल्विश ने पूछा अंकिता से ये सवाल

आपको बता दें कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है, वो एल्विश यादव के पॉडकास्ट का है. इस दौरान बातचीत करते समय एल्विश अंकिता से कहते हैं कि, 'विकिपीडिया आपकी उम्र 40 बताता है, तो आलिया भट्ट के साथ फिल्म करोगे? मां का रोल करोगे?' इसपर एक्ट्रेस जवाब देती हैं, 'क्यों? 40 साल की महिला बूढ़ी हो जाती है? मैं कहीं से बूढ़ी लगती हूं?' 

वहीं इसके आगे अंकिता कहती हैं कि उन्होंने कम उम्र में ही 'पवित्र रिश्ता' में मां का किरदार निभाया था.' वहीं एल्विश बार-बार उनसे पूछते हैं कि जय वो आलिया भट्ट की मां का किरदार करेंगी, तो अंकिता साफ शब्दों में कहती हैं, नहीं, क्योंकि मैं बिल्कुल भी आलिया की मां जैसी नहीं लगती'.

वहीं इस वीडियो में एल्विश आगे अंकिता और उनके पति विक्की जैन से कहते हैं कि 'अब उन्हें बच्चे की प्लानिंग कर लेनी चाहिए, नहीं तो बाद में आप सीधे पोते-पोती का ही वेलकम करेंगे.' एल्विश की ये बात सुनकर विक्की अपनी हंसी कंट्रोल नहीं पाते और हंसने लगते हैं. 

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

वहीं अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग एल्विश यादव को खूब ट्रोल कार रहे हैं. कुछ लोग उनके इस कमेंट को ‘एज शेमिंग’ का भी करार दे रहे हैं. वहीं एक यूजर  ने कमेंट करते हुए लिखा, 'इस इंसान को देखकर घिन आती है'. इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'एल्विश यादव ये सोचते हैं कि वो कुछ भी बोल सकते हैं, क्योंकि उनके पास बड़ी फैन फॉलोइंग है. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'हीरो से जीरो बनने में बस एक गलत कमेंट ही काफी होता है'.

ये भी पढ़ें: किसी ने चेहरे पर लगाया मास्क, तो कोई बनी गोल्डन परी, बन-ठनकर फैशन अवार्ड्स में पहुंचीं ये हसीनाएं

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Ankita Lokhande latest entertainment news Elvish Yadav हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें elvish yadav bigg boss Ankita Lokhande and Vicky Jain
      
Advertisment