सच में मेल एक्टर को मिलती है एक्ट्रेस से ज्यादा फीस? एकता कपूर ने बताई सच्चाई

Ekta Kapoor On Pay Parity: इंडस्ट्री में लंबे समय से पे पैरिटी (Pay Parity) को लेकर बहस चल रही है. वहीं अब इस पर एकता कपूर ने भी अपनी राय रखी है.

Ekta Kapoor On Pay Parity: इंडस्ट्री में लंबे समय से पे पैरिटी (Pay Parity) को लेकर बहस चल रही है. वहीं अब इस पर एकता कपूर ने भी अपनी राय रखी है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ekta Kapoor revealed truth of male actors really get more fees than actresses know

Ekta Kapoor On Pay Parity

Ekta Kapoor On Pay Parity: फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री में पे पैरिटी (Pay Parity) यानी समान काम के लिए समान फीस को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है. जी हां, कई एक्ट्रेसेस ने दावा किया है कि उन्हें एक्टर्स की तुलना में काफी कम फीस दी जाती है. हालांकि, जानी-मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही में इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए इन दावों को खारिज किया है. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि इस मुद्दे पर एकता कपूर ने क्या कहा? 

Advertisment

पे पैरिटी पर एकता कपूर ने कही ये बात

आपको बता दें कि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एकता कपूर ने इंडस्ट्री में जेंडर डिस्क्रिमिनेशन और पे पैरिटी को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये कोई जेंडर इशू है. मैंने पहले भी कहा है, और शायद इसके लिए मुझे आलोचना भी झेलनी पड़े, लेकिन सच्चाई ये है कि टेलीविजन इंडस्ट्री में महिलाओं को पुरुषों से कहीं ज्यादा भुगतान किया जाता है.'

'महिलाओं को अच्छी तनख्वाह मिलती है'

एकता ने जोर देकर कहा कि टेलीविजन ही एकमात्र ऐसा माध्यम है जहां राइटर्स और महिलाओं को अच्छी तनख्वाह मिलती है. 'इंडस्ट्री में नहीं, लेकिन टेलीविजन में महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा भुगतान दिया जाता है. किसी भी शो या प्लेटफॉर्म पर महिलाओं को कम भुगतान नहीं किया जाता, जब तक कि वो पुरुष कलाकार बहुत लंबे समय से काम न कर रहा हो.

इसके साथ ही उन्होंने ये भी जोड़ा कि अगर वास्तविक आंकड़ों के आधार पर देखा जाए, यानी कितने साल और कितने घंटों तक किसी महिला ने काम किया है, तो महिला कलाकार अक्सर पुरुषों से ज्यादा कमाई करती हैं.

'महिलाएं चलाती हैं ये इंडस्ट्री'

एकता कपूर ने टेलीविजन इंडस्ट्री की प्रकृति को 'महिला-प्रधान' बताया. उन्होंने कहा, 'आप महिलाओं की कहानियां दिखाते हैं, महिलाएं उन्हें देखती हैं, इससे कारोबार चलता है और महिलाओं को पैसे मिलते हैं. ये एक चक्र है. इस मीडियम को महिलाएं ही चलाती हैं.'

ये भी पढ़ें: बच्चा नहीं चाहती बिग बॉस की ये विनर, बोलीं- ' मैं अभी सैक्रिफाइस करने के मूड में नहीं हूं'

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ekta Kapoor Ekta Kapoor On Pay Parity Bollywood Actors Fees
      
Advertisment