स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के रोल में कर रहीं वापसी, लौट रहा टीवी का आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एकता कपूर का पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 2000 के दशक का सबसे लोकप्रिय शो हुआ करता था. ऐसे में खबर है कि एकता कपूर जल्द ही ऑरिजनल कास्ट के साथ वापस इस शो को लेकर लौट रही हैं.

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: एकता कपूर का पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 2000 के दशक का सबसे लोकप्रिय शो हुआ करता था. ऐसे में खबर है कि एकता कपूर जल्द ही ऑरिजनल कास्ट के साथ वापस इस शो को लेकर लौट रही हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
GF GF N्े्G (1)

पर्दे पर लौट रही मीहिर-तुलसी की जोड़ी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टेलीविजन के दर्शकों का पसंदीदा शो हुआ करता था और इसे भारतीय टेलीविजन इतिहास के टॉप शोज में से एक माना जाता है. इस शो की लोकप्रियता ऐसी थी कि महिलाएं अपना काम-धाम छोड़ शो देखने टीवी के आगे बैठ जाया करती थीं. इस शाे ने स्मृति को घर-घर में तुलसी बहू नाम से मशहूर कर दिया था. आज भी फैंस के जेहन में इस शो से जुड़ा एक-एक किरदार बसा हुआ है. इसी बीच अब इस शो के लेकर जो खबर सामने आई हैं, उसे सुनकर यकीकन दर्शक खुशी से झूम उठेंगे. 

Advertisment

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की होगी वापसी

दरअसल, हाल ही में  'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को लेकर ऐसी खबर सामने आई है कि इस शो की वापसी हो रही है वो भी पुरानी कास्ट के साथ. बता दें कि ऑरिजिनल शो 8 सालों तक चला और इसका क्लाइमैक्स नवंबर 2008 में ऑन एयर हुआ था. खबरों की मानें तो एकता इस शो की पुरानी कास्ट को एक नई कहानी में ढालने वाली हैं. हालांकि इस बार ये शो सीमित एपिसोड की एक सीरीज होगा, जिसकी तैयारी जोरों-शोरों पर चल रही है.

स्मृति ईरानी कस चुकी हैं कमर

रिपोर्ट के मुताबिक़, एक्ट्रेस से नेता बन चुकी स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी के रोल में वापसी की तैयारी कर रही हैं. शो का ओपनिंग शॉट बिल्कुल वैसे ही होगा, जैसे पहले सीजन में तुलसी दर्शकों का अपने घर में स्वागत करती हैं और क्योंकि सास भी कभी बहू थी के हर किरदार से उनका परिचय कराती हैं. खबर है कि इसकी शूटिंग भी उसी सेट पर उसी जगह होगी, जिससे दर्शक खुद को शो से जोड़ सकें. 

पहले सीजन में नजर आए थे ये सितारे

खबरों की मानें तो जून 2025 में एकता कपूर खुद अपने शो का आधिकारिक ऐलान करेंगी. फिलहाल उन्होंने इन खबरों पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है. गौरतलब है कि शो की निर्माता एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर हैं. बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले बने इस शो के पहले सीजन में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं इनके अलावा शो में अपरा मेहता, हितेन तेजवानी, मंदिरा बेदी, दिनेश ठाकुर, रीवा बब्बर, नमन शॉ. विवियन दसेना और रक्षंदा खान जैसे कलाकारों ने भी अहम भूमिका निभाई थी.

ये भी पढ़ें- सूफी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन, लंबी बीमारी के चलते अस्पताल में ही तोड़ा दम

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Ekta Kapoor Smiriti Irani kyunki saas bhi kabhi bahu thi Mihir AKA Amar Upadhyay amar upadhyay in Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi cast Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi TV serial kyunki saas bhi kabhi bahu thi reprise
      
Advertisment