/newsnation/media/media_files/2025/10/21/ek-deewane-ki-deewaniyat-x-review-know-harshvardhan-rane-and-sonam-bajwa-film-hit-or-flop-2025-10-21-12-45-54.jpg)
Ek Deewane ki Deewaniyat X Review
Ek Deewane ki Deewaniyat X Review: दिवाली के खास मौके पर आज रोमांस से भरपूर फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में एक्टर हर्षवर्धन राणे और पंजाबी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सोनम बाजवा की फ्रेश जोड़ी नजर आई है. बॉलीवुड में ये दोनों की पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने की फिल्म है, जिसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
फिल्म को मिलाप जावेरी ने निर्देशित किया है और ये एक लो-बजट रोमांटिक थ्रिलर है, जिसकी ओपनिंग 9 से 10 करोड़ रुपये तक की बताई जा रही है. खास बात ये है कि फिल्म का मुकाबला एक ही दिन रिलीज हुई कॉमेडी-हॉरर फिल्म 'थामा' से हो रहा है, लेकिन इसके बावजूद 'एक दीवाने की दीवानियत' को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. जी हां, फिल्म देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर इसका रिव्यू शेयर किया है. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले इस एक्स रिव्यू पढ़ लीजिए.
सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म का पहला शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. एक यूजर ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म पूरी तरह इंटेंस और गहराई से भरपूर है. दर्द और जुनून का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला. गाने इस फिल्म की जान हैं. हर्षवर्धन और सोनम ने शानदार अभिनय किया है. हर्ष की यह जबरदस्त वापसी है. फिल्म थोड़ी धीमी जरूर है, लेकिन प्रभावशाली है.'
एक दीवाने की दीवानियत' एक्स रिव्यू
फिल्म का पहला शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. एक यूजर ने एक्स पर फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म पूरी तरह इंटेंस और गहराई से भरपूर है. दर्द और जुनून का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला. गाने इस फिल्म की जान हैं. हर्षवर्धन और सोनम ने शानदार अभिनय किया है. हर्ष की यह जबरदस्त वापसी है. फिल्म थोड़ी धीमी जरूर है, लेकिन प्रभावशाली है.'
#Ekdeewanekideewaniyat This is a good movie, I have seen it, it is a great movie, you must go and watch it.
— Anand singh (@AnandSi12923397) October 21, 2025
Both the songs and the story of this film are good, you can watch it.
Good movie pic.twitter.com/hUYeglID60
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'एक बोल्ड, जोशीली और सीन से भरपूर रोमांटिक थ्रिलर! हर्षवर्धन राणे ने अपने करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस दिया है, जबकि सोनम बाजवा ने अपनी खूबसूरती और अभिनय से स्क्रीन पर कमाल कर दिया है.'
क्रिटिक्स की राय
फिल्म को समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. कई प्रमुख फिल्म समीक्षकों ने इसे 4 स्टार रेटिंग दी है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक और कलाकारों का अभिनय इसकी मजबूत कड़ी बताई जा रही है.
#Ekdeewanekideewaniyat X Review: Harshvardhan Rane-Sonam Bajwa's film receives PRAISE, netizens call it 'a blend of...'https://t.co/Z9VAKNTjFp
— Bollywood Life (@bollywood_life) October 21, 2025
तरन आदर्श ने भी शेयर किया रिव्यू
इस फिल्म को लेकर फिल्म रिव्यू देने वाले तरन आदर्श ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने फिल्म को थ्री एंड हॉफ रेटिंग दी है और वन वर्ड रिव्यू में इं’गेजिंग’ लिखा है. उन्होंने आगे फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा, ‘एक इंटेंस प्रेम कहानी जो दो मजबूत पिलर पर टिकी है, ड्रामा और म्यूजिक… डायरेक्टर मिलाप मिलन जावेरी ने अपनी स्किल्स से प्यार, दर्द और जुनून को एक ऐसी कहानी में पिरोया है, जिसका रिजल्ट ये फिल्म देखने लायक है.’ वहीं इस फिल्म को लेकर और भी कई लोगों ने अपने रिएक्शन एक्स पर शेयर किए हैं.
#OneWordReview...#EkDeewaneKiDeewaniyat: ENGAGING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 20, 2025
Rating: ⭐⭐⭐½
An intense love story built on two strong pillars – drama and music... Director #MilapMilanZaveri skillfully weaves love, pain, and passion into the narrative, resulting in a compelling watch. #EDKDReview
Known… pic.twitter.com/kTIHUcAW6m
फिल्म की कहानी
हर्षवर्धन की ये फिल्म दो ऐसे कपल के आगे पीछे घूमती है, जो दिल तोड़ देने वाली ट्रेजेडी से होकर गुजरते हैं. कहानी बढ़ने के साथ-साथ दोनों किरदारों के इमोशंस एक दूसरे के प्रति बदलते चले जाते हैं और ये लव स्टोरी धीरे- धीरे दर्द और जुनून में बदल जाती है. वहीं इस प्रेमी जोड़ें कि कहानी में प्यार के साथ-साथ एक रोलरकोस्टर राइड आपको चौंका देंगी.
ये भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने माहिका शर्मा संग सेलिब्रेट की दिवाली, कपल की केमिस्ट्री ने बटोरा ध्यान