/newsnation/media/media_files/2025/12/19/1x-betting-case-2025-12-19-17-13-06.jpg)
1x Betting case:
Betting App Case: अवैध ऑनलाइन बेटिंग ऐप 1x Bet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. जी हां, ED ने फिल्म और खेल जगत से जुड़े कई चर्चित सितारों की करीब 7.93 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. इन पर आरोप है कि इन्होंने अवैध बेटिंग ऐप के प्रचार के बदले भारी रकम हासिल की थी. इस मामले में जिन सितारों की संपत्ति जब्त की गई है, उनमें युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा और नेहा शर्मा शामिल हैं.
जब्त की गई संपत्ति का विवरण
सूत्रों के अनुसार ED द्वारा जब्त की गई संपत्तियों का ब्योरा कुछ तरह है- युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है. रोबिन उथप्पा- 8.26 लाख, उर्वशी रौतेला- 2.02 करोड़ (ये संपत्ति इनकी मां के नाम पर थी), सोनू सूद- 1 करोड़, मिमी चक्रवर्ती- 59 लाख, अंकुश हजारा- 47.20 लाख और नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हुई है. ED की इस ताजा कार्रवाई में कुल 7.93 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
इससे पहले इसी मामले में ED ने शिखर धवन की 4.55 करोड़ और सुरेश रैना की 6.64 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी. वहीं अब तक 1x Bet मामले में ED कुल 19.07 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है.
क्या था मामला?
ED की जांच में सामने आया कि 1xBet और इसके दूसरे ब्रांड्स जैसे 1xBat और Sporting Lines भारत में बिना किसी अनुमति के ऑनलाइन बेटिंग और जुए का धंधा चला रहे थे. जांच में पाया गया कि इन सेलिब्रिटीज ने विदेशी कंपनियों से एंडोर्समेंट यानी विज्ञापन की डील की थी और 1xBet के प्रमोशन के लिए वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए विज्ञापन किए.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us