Drishyam 3 Announcement: अभी भी विजय सलगांवकर पर मंडरा रहा खतरा, खत्म नहीं हुआ केस, इस दिन खुलेगा राज

Drishyam 3 Announcement: अजय देवगन की हिट फिल्म ‘दृश्यम’ के तीसरे सीक्वल का ऐलान हो चूका है. तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं की क्या हो सकती है फिल्म की कहानी और कब होगी रिलीज.

Drishyam 3 Announcement: अजय देवगन की हिट फिल्म ‘दृश्यम’ के तीसरे सीक्वल का ऐलान हो चूका है. तो चलिए हम आपको इस खबर में बताते हैं की क्या हो सकती है फिल्म की कहानी और कब होगी रिलीज.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Drishyam 3 Announcement ajay devgn film release on 2 October 2026 know part 3 story

Drishyam 3 Photograph: (Aashirvad Cinemas Panorama Studios)

Drishyam 3 Announcement:अजय देवगन (Ajay Devgn) की हिट फिल्म ‘दृश्यम 2’ जिस मोड़ पर  खत्म हुई थी, वहां से निकलते वक्त ज्यादातर दर्शकों को यही लगा था कि विजय सलगांवकर की कहानी अब अपनी अंजाम तक पहुंच चुकी है. केस बंद हो चूका है, सवाल दब चुके हैं और हमेशा के लिए जमीन में दफन हो गए हैं. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, फिल्म का तीसरा पार्ट आने जा रहा है, जिसकी अनाउंसमेंट हो गई है. चलिए जानते हैं, दृश्यम 3 में क्या होगा और ये कब रिलीज होगी.

Advertisment

क्या हो सकती पार्ट 3 की है कहानी? 

दरअसल, पार्ट 2 (Drishyam 2) के क्लाइमैक्स ने भले ही एक सुकून दिया हो, लेकिन उनके पीछे कई ऐसे अधूरे सच छूट गए थे, जिन पर पर्दा पूरी तरह नहीं गिरा था. शायद यही वजह है कि दर्शकों के मन में ये सवाल लगातार बन रहा कि क्या वाकई सब खत्म हो गया है या फिर ये सिर्फ एक ठहराव था. तो आपको बता दें, दृश्यम 3 (Drishyam 3) को लेकर जो वीडियो सामने आया है, उनसे साफ है कि कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां दर्शकों ने मान लिया था कि सब कुछ खत्म हो चूका है. इस बार विजय सलगांवकर के सामने सिर्फ एक केस नहीं, बल्कि बीते सालों के लिए गए फैसलों का हिसाब होगा. मीरा देशमुख की चुप्पी, पुलिस की अधूरी जांच और परिवार पर खतरा सब कुछ एक बार फिर उभर कर सामने आएगा. 

इस दिन होगी रिलीज 

अजय देवगन और मेकर्स ने जो वीडियो शेयर कि है उस से साफ कर दिया है कि ये कहानी अपनी अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रही है. तीसरे हिस्से की पहली झलक ने ये इशारा दे दिया है कि अब सारे राज खुलेआम सामने आएंगे और जो सवाल सालों से दबे थे, उनका जवाब मिलेगा. फैंस के लिए ये भी बड़ी खबर है कि इस फिल्म को 2 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. यानि इंतजार लंबा है, लेकिन इतना तय है कि जब पर्दा उठेगा, तो दृश्यम की कहानी हमेशा के लिए अपना आखिरी सच सुना चुकी होगी.

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: दीपिका की बेटी से लेकर शाहरुख खान के मेट गाला लुक तक, इस साल इंटरनेट पर छाई ये तस्वीरें

Ajay Devgn Drishyam 3
Advertisment