The Traitors की ये कंटेस्टेंट करती हैं काला जादू? उर्फी ने शो की विनर का नाम किया लीक

'The Traitors' : 'कॉफी विद करण' के बाद अब निर्माता करण जौहर (Karan Johar) रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर चर्चा में है. इस शो में 20 कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रहा है.

'The Traitors' : 'कॉफी विद करण' के बाद अब निर्माता करण जौहर (Karan Johar) रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' को लेकर चर्चा में है. इस शो में 20 कंटेस्टेंट्स के बीच घमासान देखने को मिल रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project  22

'The Traitors'

'The Traitors': 'कॉफी विद करण' के बाद अब निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अब ऐसा रियलिटी शो लेकर आए हैं, जो मनोरंजन जगत में नया रोमांच भरता हुआ नजर आ रहा है. इस शो का नाम 'द ट्रेटर्स (The Traitors)' है, जो प्राइम वीडियो पर 12 जून 2025 से शुरू हुआ है. रियलिटी शो 'The Traitors India' इन दिनों हर तरफ छाया हुआ है. शो को होस्ट कर रहे हैं करण जौहर और इसमें 20 सेलेब्रिटीज की दमदार एंट्री ने दर्शकों को बांधकर रखा है.

Advertisment

जानवी गौर की क्यों हो रही चर्चा?

एक तरफ जहां पहले ही हफ्ते इस शो से 4 कंटेस्टेंट बाहर हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ ‘कंट्रोवर्सी क्वीन’ उर्फी जावेद और ‘द रिबेल किड’ नाम से मशहूर अपूर्वा मखीजा के बीच हुई लड़ाई भी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन रही है. वहीं इस शो में नजर आ रही जानवी गौर शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन चुकी हैं, जो कि एक मशहूर टैरो कार्ड रीडर, वैदिक एस्ट्रोलॉजर और स्पिरिचुअल कोच हैं. जानवी के इंस्टाग्राम पर उनके 64,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे रोजाना ज्योतिष और अध्यात्म से जुड़े पोस्ट शेयर करती हैं.

ये कंटेस्टेंट करती है काला जादू?

इसी बीच हाल ही में जानवी गौर पर काला जादू करने का आरोप लगाया गया है. ये आरोप उनपर स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल ने लगाया है. हालांकि हर्ष ने मजाक में जानवी से ये बात कही थी, लेकिन इसका असर जानवी पर काफी गहरा हुआ. इसकी वजह से उन्होंने शो के अन्य कंटेस्टेंट्स से दूरी बनाना शुरू कर दी. इससे लोगों को शक हुआ कि जानवी शायद शो की 'ट्रेटर' हों. 

कौन-कौन हुआ एलिमिनेट?

अब तक शो से कई कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं- निर्दोष यानि इनोसेंट की कैटेगरी में करण कुंद्रा, साहिल सलाथिया और लक्ष्मी मांचू और ट्रेटर की कैटेगरी में राज कुंद्रा.

urfi javed

उर्फी ने बताया विनर का नाम

इसी बीच हाल ही में उर्फी ने विनर का नाम भी रिविल कर दिया है. उर्फी ने हाल ही में अपनी और अपूर्वा के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें अपूर्वा और उर्फी ये डिस्कस कर रही थीं कि उनकी लड़ाई दर्शकों को खूब पसंद आएगी. वहीं उर्फी और अपूर्वा के इसी चैट से ये साबित हो गया कि उर्फी इस शो को जीत चुकी हैं. यानी करण जौहर के ‘द ट्रेटर‘ के शुरू होते ही इस शो के विनर का नाम लीक हो गया. भले ही उर्फी ने वो चैट अब डिलीट कर दिया हो, लेकिन अब ये खबर वायरल हो गई है कि उर्फी ही ‘द ट्रेटर’ की विनर हैं.

ये भी पढ़ें- संजय कपूर एक्स वाइफ करिश्मा के बच्चों के नहीं बल्कि अजारियस के लिए बनना चाहते थे परफेक्ट पिता, दोस्त ने किया खुलासा

urfi javed karan-johar Raj Kundra social media influencer Amazon prime video reality show The Traitors the Traitors winner Apurva Mukhija The Traitors on Prime Video janvee gaurr
      
Advertisment