संजय कपूर एक्स वाइफ करिश्मा के बच्चों के नहीं बल्कि छोटे बेटे अजारियस के लिए करना चाहते थे ये काम, अधूरी रह गई इच्छा

Sunjay Kapur last wish: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. इसी बीच संजय कपूर की आखिरी ख्वाहिश की बात सामने आई है, जो उनके अचानक चले जाने से अधूरी रह गई है, जिसके बारे में उनकी एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है.

Sunjay Kapur last wish: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के निधन के बाद हर तरफ उन्हीं की चर्चा हो रही है. इसी बीच संजय कपूर की आखिरी ख्वाहिश की बात सामने आई है, जो उनके अचानक चले जाने से अधूरी रह गई है, जिसके बारे में उनकी एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-06-18T083918.708

क्या थी संजय कपूर की आखिरी ख्वाहिश?

Sunjay Kapur last wish: करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है. संजय कपूर की मौत पोलो खेलने के दौरान हुई है. बताया जा रहा है कि जब वह पोलो खेल रहे थे उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी मौत का कारण एनाफिलेक्टिक शॉक था, जो संभवतः मैच के दौरान मधुमक्खी निगलने के कारण हुआ था. उनका यूं अचानक चला जाना उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए बड़ा सदमा है.  

Advertisment

क्या थी संजय कपूर की आखिरी ख्वाहिश?

इसी बीच संजय कपूर की आखिरी ख्वाहिश की बात सामने आई है, जो उनके अचानक चले जाने से अधूरी रह गई है, जिसके बारे में उनकी एक करीबी दोस्त ने खुलासा किया है. दरअसल, संजय की मौत के बाद उनकी खास दोस्त और ‘फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स’ की एक्ट्रेस कल्याणी साहा ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए उनकी अधूरी आखिरी ख्वाहिश का खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर आपकी आंखें भी भर आएंगी. ऐसे में आइए बताते हैं उनकी आखिरी ख्वाहिश क्या थी.

इस एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एक्ट्रेस कल्याणी साहा ने सोशल मीडिया पर संजय कपूर की एक पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह, संजय कपूर और उनकी तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए  कल्याणी साहा ने लिखा है- 'संजय को शो ऑफ करना पसंद नहीं था, लेकिन वो जो भी करता, उसमें बेस्ट बनना चाहता था. वो चाहता था कि वह अपने छोटे बेटे अजारियस के लिए एक परफेक्ट पिता बन सके और कम से कम 100 साल जिए.' अब संजय की यह ख्वाहिश सभी को इमोशनल कर रही है. बता दें कि संजय कपूर करिश्मा से हुए बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाए थे. ऐसे में वो अपनी ये इच्छा अपने छोटे बेटे के साथ पूरी करना चाहते थे. लेकिन अफसोस उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकी.

ये भी पढ़ें- संजय कपूर की 3 बीवी, 4 बच्चे, 2 बहन में से कौन संभालेगा उनका साम्राज्य, करिश्मा के दोनों बच्चों को मिलेगा कितना हिस्सा?

Sunjay kapur priya sachdev Sunjay Kapur death sunjay kapur Sunjay Kapur Last Rites sunjay kapur karisma kapoor Sunjay Kapur Funeral Sunjay Kapur News Sunjay Kapur Last Words Sunjay Kapur last wish
      
Advertisment