Bigg boss 18: 'कंबल से लेकर बाथरूम तक रोमांस कर बटोरी सुर्खियां, इस अरुणाचली हसीना को पहचाना क्या?

Bigg boss 18 contestant: बिग बॉस 18' का आज फिनाले है, जिसपर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. इसी बीच अब हाल ही में शो से जुड़ी एक कंटेस्टेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें आप उनकी क्यूटनेस देख अपना दिल हार बैठेंगे.

Bigg boss 18 contestant: बिग बॉस 18' का आज फिनाले है, जिसपर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. इसी बीच अब हाल ही में शो से जुड़ी एक कंटेस्टेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें आप उनकी क्यूटनेस देख अपना दिल हार बैठेंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-19T141413.798

कौन हैं ये अरुणाचली हसीना?

Bigg boss 18 contestant: टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का सफर आज खत्म होने वाला है. आज 19 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले है, जिसपर हर किसी की नजरें टिकी हुई हैं. बता दें कि घर में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बाकी रह गए है. जिसमें रजत दलाल,विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा,अविनाश मिश्रा, चुम दारांग,ईशा सिंह का नाम शामिल हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि इन 6 कंटेस्टेंट में से शो का विनर कौन बनेगा. इसी बीच हाल ही में शो की एक कंटेस्टेंट का वीडियो सामने आया है, जिसे देख उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. 

Advertisment

कौन हैं ये अरुणाचली हसीना?

सामने आए इस वीडियो में एक लड़की अरुणाचल प्रदेश के पारंपरिक परिधान पहने हुए वादियों के बीच डांस करती नजर आ रही हैं. ये लड़की वीडियो में इतनी क्यूट दिख रही है कि इससे फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं. लेकिन क्या आपने वीडियो में नजर आई इस क्यूट लड़की को पहचाना? ये लड़की इस वक्त बिग बाॅस के घर में नजर आ रही हैं. इस शो में वह 10 साल बड़े हीरो संग रोमांस करने को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. दोनों के इंटिमेंट होते हुए कई वीडियोज भी सामने आए, जिसने फैंस के बीच तहलका मचा दिया. अगर अब भी आप इस खूबसूरत हसीना को पहचान नहीं पाए हैं, तो बता दें कि ये चुम दरांग हैं. 

बता दें कि चुम दरांग (Chum Darang) अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की रहने वाली हैं. वो कई बाॅलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. चुम दरांग ने साल 2020 में 'पाताल लोक' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस वेब सीरीज में वह एक छोटे से रोल में नजर आई थीं. इसके अलावा वह 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और 'बधाई दो' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.  'बधाई दो' में उन्होंने भूमि पेडनेकर की गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था. उस रोल में चुम दरांग ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. फिलहाल चुम दरांग इन दिनों बिग बाॅस के घर में करणवीर मेहरा संग रोमांस करने को लेकर सुर्खियों में हैं. शो से दोनों के कई वीडियोज सामने आ चुके हैं, जिसमें दोनों इंटिमेट होते दिखे हैं. इसके अलावा दोनों के बाथरूम मोमेंट ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थी. फिलहाल चुम है ये वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है.

ये भी पढ़ें- पंकज त्रिपाठी ने परिवार के सामने पत्नी संग की ऐसी हरकत, शर्म से लाल हो गईं मृदुला, फिर कसकर लगाया...

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Bigg Boss 18 Chum Darang Chum Darang photo who is Chum Darang Bigg Boss 18 Contestant Bigg Boss 18 House Bigg Boss 18 Grand Finale chum darang karan veer mehra bathroom kiss Karan Veer Mehra & Chum Darang Shared Kiss in Bathroom Bigg Boss 18 Karan Veer Mehra-Chum Darang Bigg Boss 18 Finale
      
Advertisment