गोविंदा के भांजे की रईसी पर नहीं होगा यकीन, जिसने कपड़े-जूते रखने के लिए ले रखा है अलग से फ्लैट

Krushna Abhishek Birthday: गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में....

Krushna Abhishek Birthday: गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में....

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-05-30T180703.871

कपड़े-जूते रखने के लिए लिया है अलग से फ्लैट

Krushna Abhishek Birthday: गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक का आज 42वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर तमाम फैंस से लेकर सेलेब्स तक सोशल मीडिया के जरिए उन्हें बाधाई दे रहे हैं. मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने भी उन्हें एक वीडियो शेयर खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. वहीं अभिषेक ने  धर्मेंद्र का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे बेस्ट गिफ्ट भी बताया है.

Advertisment

कई काॅमेडी शोज में कर चुके हैं काम

बता दें, कृष्णा अभिषेक गोविंदा के भांजे होने के अलावा भी खुद की एक पहचान बना चुके हैं. अपनी कॉमेडी से वो काफी सारे लोगों का दिल जीत चुके हैं. कृष्णा टीवी के कई कॉमेडी शोज का हिस्सा रह चुके हैं. हालांकि, कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ से उन्हें असली पहचान मिली. कृष्णा अभिषेक का असली नाम अभिषेक शर्मा है. हालांकि लोग उन्हें कृष्णा अभिषेक के नाम से ही जानते हैं. वह एक्टर, कॉमेडियन के साथ ही कई टीवी शोज को होस्ट भी कर चुके हैं. कृष्णा कपिल शर्मा के शो के अलावा 'कॉमेडी सर्कस', 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' जैसे शोज में भी काम कर चुके हैं. 

कपड़े-जूते रखने के लिए लिया अलग से फ्लैट

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते है. उनकी रईसी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने सिर्फ अपने कपड़े और जूते रखने के लिए मुंबई में एक 3 बीएचके फ्लैट खरीदा है. कृष्णा अभिषेक ने खुद अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें डिजाइनर कपड़े और स्टाइलिश जूते पहनने का काफी शौक है. उनके पास ढेरों कपड़े और जूते हैं. ऐसे में उन्होंने इसके लिए एक अलग से फ्लैट लिया हुआ है. 

इतने करोड़ के संपत्ति के हैं मालिक

इसके अलावा कृष्णा अभिषेक का जुहू में एक फ्लैट है. वहीं अंधेरी में ओबेरॉय स्प्रिंग्स कॉम्प्लेक्स में भी उनका एक शानदार अपार्टमेंट है. इतना ही नहीं  लोनावला में उनका 3000 वर्ग फीट का बंगला भी है और अलीबाग में उनका एक फार्महाउस है, जो पांच एकड़ में फैला है. बात कृष्णा अभिषेक की संपत्ति की करें तो वे 40 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक है. वे हर महीने 36 लाख रुपए की कमाई करते हैं.वहीं, उनकी सालाना इनकम 4 करोड़ है.

ये भी पढ़ें- ये ब्रह्मांड सुंदरी पाइथन जैसे खूंखार सांप के साथ घर में गुजारती थीं वक्त, सांपो के लिए है गजब की दीवानगी

Entertainment News in Hindi latest entertainment news krushna abhishek Govinda Krushna Abhishek Birthday Special krushna abhishek net worth Krushna Abhishek news Krushna Abhishek comedy Govinda and Krushna Abhishek
      
Advertisment