राजेश खन्ना से शादी के लिए जब अंजू ने कहा था ना, तो काका ने दिल जलाने के उनके बंगले के सामने से निकाली थी बारात

Rajesh khanna anju mahendru Love story: क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया से पहले अंजू महेन्द्रू संग शादी कर के अपना घर बसाना चाहते थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का 7 साल का रिश्ता टूट गया. जानिए इनकी लव-स्टोरी के बारे में.

Rajesh khanna anju mahendru Love story: क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना, डिंपल कपाड़िया से पहले अंजू महेन्द्रू संग शादी कर के अपना घर बसाना चाहते थे. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का 7 साल का रिश्ता टूट गया. जानिए इनकी लव-स्टोरी के बारे में.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (86)DSD

अंजू से शादी करना चाहते थे राजेश खन्ना  

Rajesh khanna anju mahendru Love story: बॉलीवुड की खूबसूरत लेकिन नाकाम प्रेम कहानियों में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और अभिनेत्री अंजू महेंद्रू की लव स्टोरी भी शामिल है. एक वक्त था जब राजेश खन्ना का दिल अंजू महेंद्रू के लिए धड़कता था. अंजू पर दिलोजान से फिदा राजेश खन्ना उनसे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन फिर 7 साल तक काका संग रिश्ते में रहने के बाद अंजू ने उनसे शादी से इंकार कर दिया था, लेकिन अंजू महेन्द्रू ताउम्र कुंवारी ही रहीं.

Advertisment

7 साल तक रिश्ते में रहे दोनों

क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना से बेपनाह प्यार होने के बाद भी अंजू महेंद्रू ने उनसे शादी के लिए इंकार क्यों कर दिया था? नहीं तो आइए आपको इन दोनों की लव-स्टोरी के बारे में बताते हैं. बता दें कि अंजू महेन्द्र और राजेश खन्ना की लव स्टोरी की शुरुआत 1966 में हुई थी. उस वक्त अंजू एक स्ट्रगलिंग एक्ट्रेस थीं, तो राजेश खन्ना भी फिल्मी दुनिया में पैर जमाने के लिए हाथ-पैर मार रहे थे. स्ट्रगल के उसी दौर में अंजू और राजेश खन्ना करीब आए. दोनों को प्यार हो गया तो एक दूसरे की स्ट्रगल में हाथ भी बंटाने लगे. कहते हैं कि अंजू और राजेश खन्ना करीब 7 साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. राजेश खन्ना ने अंजू को एक बंगला भी खरीद कर दिया था. 

इस वजह से हुआ दोनों का ब्रेकअप

1969 के बाद राजेश खन्ना की किस्मत का सितारा फिल्मों की दुनिया में चमक गया. उन्हें स्टारडम मिल गई. हांलाकि इस स्टारडम ने राजेश खन्ना और अंजू के प्यार को तो कम नहीं किया, लेकिन दोनों के बीच शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया. दरअसल, आजाद सोच रखने वाली महत्वकांक्षी अंजू महेंद्रू अपने मॉडलिंग और बॉलीवुड करियर पर ध्यान देना चाहती थीं. वहीं राजेश खन्ना चाहते थे कि अंजू काम करने के सपने छोड़कर उनके साथ शादी करके घर बसा लें. यही वजह है कि अंजू ने राजेश खन्ना को शादी के लिए मना कर दिया था. इसी बीच में 1971 में अंजू का नाम क्रिकेटर इम्तियाज अली के साथ जुड़ा, तो 1972 में वेस्ट इंडीज़ के क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ भी उनके अफेयर की खबरें आई. जिसके बाद राजेश खन्ना इस कदर खफा हुए कि उन्होने अंजू से अपना रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए तोड़ लिया.

अंजू को जलाने के लिए किया था ये काम

इस ब्रेकअप के एक साल बाद ही राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली. डिंपल उम्र में राजेश खन्ना से 15 साल छोटी थीं.  राजेश खन्ना की शादी से जुड़ा ये किस्सा बेहद मशहूर कि अंजू का दिल जलाने के लिए काका बाबू अपनी बारात जानबूझ कर उनके घर के सामने से लेकर गए थे और काफी देर तक उन्होने बारात को वहां जानबूझ कर रोके रखा.

आखिरी वक्त में रहीं राजेश खन्ना के साथ

ब्रेकअप के बाद दोनों के बीच तकरीबन 15 साल बातचीत नहीं हुई. लेकिन 1988 में राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू फिर दोस्त बन गए. तब अंजू ने ये भी माना कि 1971 में राजेश खन्ना के साथ शादी का प्रस्ताव उन्होने अपने बचपने के कारण ठुकराया दिया था.  साल 2012 तक अंजू और राजेश खन्ना दोस्त बने रहे . 12 जुलाई 2012 को जब राजेश खन्ना दुनिया को अलविदा कह गए तब भी अंजू एक अच्छी दोस्त की तरह उनकी अंतिम यात्रा में साथी बनकर चली थीं.

ये भी पढ़ें- कथकली डांसर बना ये एक्टर, ट्रांसफॉर्मेशन देख पहचानना हुआ मुश्किल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Dimple Kapadia Rajesh Khanna bollywood Gossips Rajesh khanna affairs Anju Mahendru राजेश खन्ना की लव लाइफ rajesh khanna anju mahendru love story
      
Advertisment