/newsnation/media/media_files/2025/04/09/815adVYY7lR5LWFfhkGD.jpg)
कथकली डांसर बने ये एक्टर
Actor kathakali look: बॉलीवुड स्टार्स अपनी फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाते हैं और कई किरदार के लिए वो ऐसे गेटअप में तैयार होते हैं कि देखने वाले उन्हें कई बार पहचान नहीं पाते हैं. अब तक आपने कई स्टार्स के ऐसे अनोखे रूप देखें होंगे, जिसमें उन्हें पहचानना मुश्किल हैं. इसमें अमिताभ बच्चन से लेकर ऋतिक रोशन तक का नाम शामिल है. अमिताभ को जहां 'पा' और ‘गुलाबो-सिताबो’ में देख पहचानना मुश्किल था, तो वहीं 'धूम 2' में ऋतिक रोशन 'A' चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए कई बार अपना गेट-अप चेंज करते हैं और उनका हर गेटअप हैरान कर देने वाला होता है.
एक्टर का गेट-अप देख फैंस हुए हैरान
इसी बीच अब हाल ही में एक और एक्टर का ऐसा गेट-अप देखने को मिला है, जिसे देख उन्हें पहचान पाना मुस्किल है. दरअसल, सोशल मीडिया पर इस वक्त एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक एक्टर हैवी मेकअप, लंबे नाखून, भारी-भरकम पोशाक पहने अलग मुद्रा में खड़े हैं नजर आ रहे हैं.
क्या आपने कथकली आउटफिट पहने नजर आ रहे इस एक्टर को पहचाना? नहीं तो आपको बता दें कि इस तस्वीर में नजर आ रहे ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि बाॅलीवुड के खिलाड़ी यानि कि अक्षय कुमार हैं.
अक्षय के लुक से फैंस हुए इंप्रेस
बता दें कि अक्षय कुमार ने ये गेट-अप ‘केसरी चैप्टर 2’ के लिए लिया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने कैप्शन लिखा, 'ये कोई कॉस्टयूम नहीं है. बल्कि एक सिंबल है- परंपरा का, विरोध का, सच का और मेरे देश का. सी शंकरण नायर ने हथियार से लड़ाई नहीं की. उन्होंने ब्रिटिश राज के साथ अपनी आत्मा में आग लेकर कानूनी लड़ाई लड़ी. 18 अप्रैल को अब आपको उस कोर्ट ट्रायल को दिखाएंगे, जो किताबों में नहीं पढ़ाया जाता.' फैंस को अक्षय कुमार का ये लुक काफी पसंद आ रहा है. एक्टर का ये लुक देखकर यूजर्स का दिल खुश हो गया है. साथ ही 'केसरी 2' के लिए उनका उत्साह और बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें- 'पॉलिटिक्स को एंटरटेनमेंट में ला रहे हैं', तुलसी बनकर स्मृति ईरानी कर रहीं टीवी पर वापसी, एकता कपूर ने दिया ये हिंट