Diya Mirza ने किया खुलासा, एक्ट्रेस ने बताया सौतेली बेटी ने किस नाम से सेव किया था उनका नंबर

Dia Mirza: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने खुलासा किया है कि उनकी सौतेली बेटी ने उनका नाम अपने फोन में किस नाम से सेव किया है. चलिए आपको बताते हैं.

Dia Mirza: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने खुलासा किया है कि उनकी सौतेली बेटी ने उनका नाम अपने फोन में किस नाम से सेव किया है. चलिए आपको बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Diya Mirza reveals which name her stepdaughter had saved her number Evil stepmother

Dia Mirza: 'रहना है तेरे दिल में' से अपना डेब्यू करना वाली एक्ट्रेस दिया मिर्जा आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. जी हां, स्क्रीन पर अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वालीं दीया सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए भी काफी मशहूर हैं. वहीं हाल ही में दीया मिर्जा ने अपने परिवार, बचपन और दिवंगत सौतेले पिता अहमद मिर्जा और अपनी जिंदगी में उनकी भूमिका के बारे में खुलकर बात की.

Advertisment

इसके साथ ही दिया ने अपनी सौतेली बेटी समायरा रेखी को लेकर भी एक खुलासा किया और बताया कि आखिर उनकी सौतेली बेटी के फोन में उनका नंबर किस नाम से सेव था. चलिए हम आपको भी बताते हैं. 

इस नाम से सेव किया था नंबर

आपको बता दें कि दीया मिर्जा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनकी सौतेली बेटी समायरा ने उनका नाम मोबाइल फोनपर नॉट येट ईविल मदर से सेव किया हुआ था. वहीं दीया ने यह बात मुस्कुराते हुए और प्यार से शेयर की थी, जिससे पता चलता है कि उनके रिश्ते में खुशनुमा बॉंडिंग है. यह सुनकर लोग हंस पड़े थे और इसे क्यूट और फनी भी बताया.

ये नाम मजाक और अपनापन दिखाता है

वहीं बता दें समायरा, दीया मिर्जा के पति वैभव रेखी की पहली पत्नी की बेटी हैं. लेकिन शादी के बाद से दीया और समायरा का एक अच्छा बॉन्ड बन गया है. दिया ने इस किस्से को बताते हुए ये भी कहा कि ये नाम मजाक और अपनापन दिखता है, न की दुरी. साथ ही वो समायरा को बेटी की तरह ही प्यार करती हैं.

विश्वास और प्यार से ही रिश्ता मजबूत बनता है

वहीं अब सोशल मीडिया पर इस किस्से को सुनकर यूजर्स भी काफी पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं. कर यूजर्स तो इसे बिलकुल फिल्मी और प्यारा कह रहे हैं. दिया ने बताया कि वो सौतेली मां की तरह नहीं, नलकी एक दोस्त की तरह समायरा के साथ रिश्ता निभाना चाहती हैं. उनका मानना है कि विश्वास और प्यार से ही रिश्ता मजबूत और गहरा बनता है.

ये भी पढ़ें: Baba Ramdev, Patanjali: नहीं देखा होगा बाबा रामदेव का ऐसा अंदाज, योग गुरु के ये कारनामे देख आप भी हो जाएंगे हैरान

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dia Mirza हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Dia Mirza news dia mirza latest news Dia Mirza Daughter Actress Dia Mirza Dia Mirza Family
Advertisment