देखिए महल जैसे 'जलसा' में ऐश्वर्या राय की दिवाली सेलिब्रेशन की झलक, एक तस्वीर में दिए जलाती आईं नजर

Aishwarya Rai Diwali in Jalsa: ऐश्वर्या राय अपने महल जैसे 'जलसा' में बेहद ही धूमधाम से दिवाली मनाती थीं. हालांकि बीते साल से वह ससुराल में दिवाली नहीं मना रही हैं. ऐसे में आइए एक नजर उनके जलसा वाली दिवाली पर डालते हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
MixCollage-31-Oct-2024-03-28-PM-6971

ऐश्वर्या राय महल जैसे 'जलसा' में यूं मनाती थीं दिवाली

Aishwarya Rai Diwali in Jalsa: बच्चन परिवार में दिवाली का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. पूरा परिवार साथ में होता है. हालांकि बीते साल से ऐश्वर्या राय की बच्चन परिवार के साथ में दिवाली मनाते हुए तस्वीरें सामने नहीं आई हैं. ऐसे में फैंस बच्चन बहू कि दिवाली की झलकियां देखने को एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. नई न सही लेकिन आज हम आपको ऐश्वर्या राय की 'जलसा' वाली दिवाली की कुछ थ्रो बैक तस्वीरें लेकर आए हैं. देखिए अपने महल जैसे जलसा में ऐश्वर्या राय कैसे दिवाली मनाती थीं. 

Advertisment

अभिषेक-आराध्या संग दिए जलाती दिखीं

New Project - 2024-10-31T152534.854

इस तस्वीर में ऐश्वर्या-अभिषेक अपनी लाडली आराध्या के साथ दिए और पटाखे जलाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान लाल सूट में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, तो वहीं लाल सूट में नन्ही आराध्या  भी पटाखे जलाती खूब प्यारी लग रही हैं.

बच्चन परिवार की दिवाली पार्टी

New Project - 2024-10-31T152409.125

ये तस्वीर साल 2022 की है जब बच्चन परिवार ने दिवाली पार्टी रखी थी. इस दौरान ऐश्वर्या रेड सूट के साथ लाल गोल्डर ज़री गोटे का सूट दुपट्टा फ्लॉन्ट करती नजर आ थीं. वहीं इस लुक को ऐश ने कुंदन ज्वेलरी के साथ सिंदूर भरी मांग के साथ पूरा किया था.इस लुक में ऐश्वर्या का अंदाज देखते ही बन रहा है.

ऐश्वर्या ने परिवार के साथ की लक्ष्मी पूजा

New Project - 2024-10-31T152223.239

इस तस्वीर में पूरा बच्चन परिवार साथ में पूजा करता दिखाई दे रहा है. इस दौरान ऐश्वर्या ब्लू कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं. 

पिंक साड़ी में दिखीं खूबसूरत

New Project - 2024-10-31T152320.374

ये तस्वीर भी बच्चन परिवार के दिवाली सेलिब्रेशन की है. इसमें पूरा बच्चन परिवार एक साथ एक ही फ्रेम में नजर आ रहा है. इस तस्वीर में अमिताभ बच्चन, पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन सभी एक सात एक ही फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ-साथ तस्वीर में पोती आराध्या, नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर में पिंक साड़ी में बच्चन परिवार की बहू बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं इसके साथ डायमंड सेट उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहा है. 

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी

MixCollage-31-Oct-2024-03-24-PM-7056

हालांकि पिछले साल से वह जलसा में दिवाली मनाती नजर नहीं आई हैं, बीते साल ऐश को लाल सूट में मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में अकेले देखा गया था. वहीं इस साल तो उन्होनें मनीष मल्होत्रा की पार्टी भी अटेंड ही नहीं की.

ये भी पढ़ें- सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं 'अहंकारी', कियारा के पति को छोटी गलती पड़ी भारी, लोगों ने कर दिया बुरी तरह से ट्रोल

Aishwarya Rai jalsa diwali Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan Abhishek Bachchan Bollywood diwali Aishwarya Rai reached Jalsa Bollywood News
      
Advertisment