/newsnation/media/media_files/2025/10/18/diwali-2025-2-2025-10-18-12-25-21.jpg)
Sobhita-Naga-Amaal Malik Photograph: (Instagram)
Diwali 2025: देशभर में 20 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में भी लोग इस दिन को धूम-धाम से सेलिब्रेट करते हैं. वहीं, इस साल खासतौर पर कुछे सेलेब्स ऐसे भी हैं जो शादी के बाद पहली दिवाली मनाने जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको उन्हीं सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी शादी के बाद ये पहली दिवाली है. चलिए जानते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?
अविका गौर-मिलिंद चंदवानी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीवी की आनंदी यानि कि एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) का है, जिन्होंनेहाल ही में अपने मंगेतर मिलिंद चंदवानी (Milind Chandwani) से शादी की है. एक्ट्रेस ने नेशनल टेलीविजन पर मिलिंद से सात फेरे लिए. वहीं, अब ये कपल शादी के बाद पहली दिवाली मनाएंगे.
प्राजक्ता कोली-वृशांक खनाल
यूट्यूबर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली (Prajakta Kohli) भी इस साल शादी के बाद पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगी. उन्होनें इसी साल फरवरी में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृशांक खनाल से शादी की थी.
अरमान मालिक-आशना श्रॉफ
इस लिस्ट के अगले नंबर पर पॉपुलर सिंगर अरमान मालिक (Armaan Malik) का नाम शामिल है. सिंगर ने आशना श्रॉफ (Ashna Shroff) से इस साल शादी की थी और अब ये सेलिब्रिटी कपल अपनी पहली दिवाली मनाने वाला है.
शोभिता धुलीपाला-नागा चैतन्य
साउथ के पॉपुलर एक्टर नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. सामंथा रूथ प्रभु संग तलाक के बाद उन्होंने शोभिता धुलीपाला (Sobhita Dhulipala) संग शादी की, वहीं ये दिवाली इस कपल की भी शादी के बाद पहली दिवाली होने वाली है.
हिना खान- रॉकी जायसवाल
एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) भी शादी के बाद पहली दिवाली मनांगी एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल (Rocky Jaiswal) से 4 जून 2025 को शादी की थी.
रफ्तार-मनराज जवंदा
रैपर रफ्तार (Raftaar) ने भी इस साल शादी की थी. सिंगर ने मनराज जवंदा (Manraj Jawanda) संग 31 जनवरी को सात फेरे लिए थे. अब कपल शादी के बाद अपनी पहली दिवाली मनाने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- Shahrukh Khan की इन फिल्मों ने दिवाली पर मचाई थी धूम, एक के बाद एक हुई थी सुपरहिट