'क्राइम पेट्रोल' होस्ट करते-करते बिगड़ी दिव्यांका त्रिपाठी की मेंटल हेल्थ, बोलीं- आते थे बुरे सपने'

Divyanka Tripathi mental health deteriorated: दिव्यांका त्रिपाठी जब क्राइम पेट्रोल होस्ट करती थीं, तो उस दौरान उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. अब दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में बताया कि इस शो को होस्ट करने के दौरान उनकी दिमागी हालत खराब हो गई थी.

Divyanka Tripathi mental health deteriorated: दिव्यांका त्रिपाठी जब क्राइम पेट्रोल होस्ट करती थीं, तो उस दौरान उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. अब दिव्यांका त्रिपाठी ने हाल ही में बताया कि इस शो को होस्ट करने के दौरान उनकी दिमागी हालत खराब हो गई थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-27T133947.171

दिव्यांका त्रिपाठी ने क्राइम पेट्रोल को लेकर कही ये बात

Divyanka Tripathi mental health deteriorated: 'ये है मोहब्बतें' और 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' जैसे हिट शोज में काम कर चुकीं दिव्यांका त्रिपाठी टीवी का जाना पहचाना नाम हैं. टीवी शोज के अलावा वह ओटीटी का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वह कई वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. वहीं आपको बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी 'क्राइम पेट्रोल' को भी होस्ट कर चुकी हैं, जिसके बारे में शायद ही आप सब जानते हों. हालांकि इस शो को करने का अनुभव उनके लिए कुछ अच्छा नहीं रहा. इस बात का खुलासा दिव्यांका त्रिपाठी खुद कर चुकी हैं. 

Advertisment

दिव्यांका की मानसिक स्थिति हो गई थी खराब

दिव्यांका त्रिपाठी ने बताया था कि इस शो से उनके मानसिक स्थिति प्रभावित हुई थी. उन्हें रात में बहुत बुरे सपने आने लगे थे. दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी हाल ही में अपने पति विवेक दहिया के साथ भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट में पहुंची थीं, यहीं उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई. एक्ट्रेस ने  'क्राइम पेट्रोल' होस्ट करने के समय को याद करते हुए कहा कि 'मैं क्राइम पेट्रोल एंकर कर रही थी. काफी सारे एपिसोड्स थे, महिलाओं के खिलाफ अपराध का एक सेगमेंट था.'

एक्ट्रेस को आने लगे थे बुरे सपने

दिव्यांका त्रिपाठी ने आगे कहा कि 'इस शो को करने के लिए मेरी कंडीशन थी कि सिर्फ एंकरिंग नहीं करूंगी. मुझे कहानी भी जाननी है. अब हर बार पता चलता कि मैं कहानी जानू. वहां लड़की घर से निकली, हसंते खेलते और कुछ हो गया. हर कहानी पर वो हॉरर था. पता चलता कि मैं एंकरिंग की स्क्रिप्ट पढ़ती रात को मुझे बुरे सपने आ रहे हैं. और अगले दिन मैं सिर दर्द लेकर पहुंच रही हूं शूट पर. ये 3-4 महीने हुआ था और इसने मुझे बहुत इफेक्ट किया था.' दिव्यांका ने आगे बताया कि फिर उनके पति विवेक ने उन्हें समझाया और कहा कि एंकर के तौर पर आपको स्विच ऑफ और ऑन करना होता है. हालांकि दिव्यांका त्रिपाठी कुछ ही समय उस शो को होस्ट कर पाई थीं, क्योंकि उसका असर उनके मेंटल हेल्थ पर पड़ रहा था. 

ये भी पढ़ें- 'मुझे भारत से नफरत है', संजय दत्त की पहली बीवी ने जब कही थी ये बात, खौल गया था एक्टर का खून


 

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Vivek Dahiya Divyanka Tripathi Crime Patrol Actress Crime Patrol divyanka Tripathi on trolling divyanka Tripathi for hosting crime patrol mental health
      
Advertisment