‘हां हो रहा है’, क्या दिव्यांका-विवेक शादी के 9 साल बाद हो रहे अलग? तलाक के सवाल पर दिया ये जवाब

Divyanka Tripathi Vivek Dahiya: दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उनके पति और एक्टर विवेक दहिया ने इस सवाल पर ये जवाब दे दिया है.

Divyanka Tripathi Vivek Dahiya: दिव्यांका त्रिपाठी इन दिनों अपने तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उनके पति और एक्टर विवेक दहिया ने इस सवाल पर ये जवाब दे दिया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Divyanka and Vivek responded admids divorce rumars in new vlog said Yes it is happening......

Divyanka Tripathi Vivek Dahiya

Divyanka Tripathi Vivek Dahiya Reletion: टीवी की पॉपुलर जोड़ी दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया को फैंस बेहद पसंद करते हैं. जी हां, ये कपल आए दिन अपने व्लॉग और नई-नई पोस्ट को लेकर चर्चाओं में बना रहता है. इस बीच दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. ऐसी खबर आ रही हैं कि दोनों अब तलाक लेने वाले हैं. आइए हम आपको सब कुछ डेटल में बताते हैं. 

Advertisment

कपल ने तलाक को लेकर तोड़ी चुप्पी

 दरअसल, दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी को 9 साल पूरे हो चुके हैं. लेकिन हाल ही में ये खबरें तेज हो गई हैं कि अब ये कपल जल्द ही तलाक लेने वाला है. ऐसे में अब इन खबरों पर कपल ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बात की है. दोनों ने इन अफवाहों के बीच चुप्पी तोड़ते हुए अपनी सफाई पेश की है. आइए आपको बताते हैं कपल ने तलाक की खबरों को लेकर क्या कुछ कहा? 

विवेक ने लोगों को दिया ये जवाब

दरअसल, विवेक से एक यूजर ने उनकी वीडियो में तलाक का कमेंट किया था. जिसपर विवेक ने इन सबको करारा जवाब दिया. जी हां, चुप्पी तोड़ते हुए उन्होंने कहा, 'हां हो रहा है, लेकिन क्या जो तलाक लेने वाले होते हैं वो क्या साथ में ये सब करते हैं. साथ में खाना बनाते हैं?' विवेक ने आगे कहा, 'आप प्लीज हर चीज को सच मत मानिए, ये सब नंबर्स के लिए है. आप सब इतने भोले मत बनिए. 

इसके अलावा, उन्होंने बेबी प्लानिंग को लेकर कहा कि 'इसका जवाब मेरे पास नहीं है, ये तो ऊपरवाला ही जानता है'. वहीं आपको बता दें कि दिव्यांका और विवेक ने 8 जुलाई 2016 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ के सेट पर हुई थी.

ये भी पढ़ें: 'कलमा याद कर लो वर्ना, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो', इस एक्ट्रेस को पाकिस्तानी दोस्त ने कश्मीर आने के लिए दी ये वॉर्निंग, बिफरी हसीना

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Vivek Dahiya divyanka tripathi dahiya Divyanka Tripathi Divyanka Tripathi career Divyanka Tripathi Huband Divyanka Tripathi Instagram Divyanka Tripathi Marriage Divyanka Tripathi Vivek Dahiya Vivek Dahiya Divyanka Tripathi Divorce Rumors
      
Advertisment