'कलमा याद कर लो वर्ना, अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो', इस एक्ट्रेस को पाकिस्तानी दोस्त ने कश्मीर आने के लिए दी ये वॉर्निंग, बिफरी हसीना

Actress got warning from pakistani friend: हाल ही में एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया है कि वह कश्मीर जाने वाली थी, उनकी बुकिंग हो रखी है. लेकिन इसी बीच पहलगाम में आतंकी हमला हो गया, जिसके बाद उन्होंने अपने पाकिस्तानी दोस्त से राय मांगी तो उसने कलमा याद करने की वॉर्निंग दी.

Actress got warning from pakistani friend: हाल ही में एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया है कि वह कश्मीर जाने वाली थी, उनकी बुकिंग हो रखी है. लेकिन इसी बीच पहलगाम में आतंकी हमला हो गया, जिसके बाद उन्होंने अपने पाकिस्तानी दोस्त से राय मांगी तो उसने कलमा याद करने की वॉर्निंग दी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-04-25T170443.596

एक्ट्रेस को पाकिस्तानी दोस्त ने दी कलमा याद करने की वॉर्निंग

Actress got warning from pakistani friend: जम्मू-कश्मीर को लोग धरती का स्वर्ग कहते हैं. यह देश के प्रमुख पर्यटन स्‍थलों में से एक हैं, जिसकी खूबसूरती देखने के लिए यहां आम से लेकर कास लोग तक आते हैं. इसी बीच एक एक्ट्रेस भी यहां जाने का प्लान बना चुकी थीं. उनकी टिकट तक बुक हो गई थी, लेकिन इसी बीच  पहलगाम में आतंकी हमला हो गया, जिसके बाद वो असमंजर में फंस गईं कि क्या आगे बढ़ना चाहिए. इसको लेकर उन्होंने अपने एक पाकिस्तानी दोस्त से राय मांगी, जिसने एक्ट्रेस को ऐसी वॉर्निंग दी कि वह डर गईं.

Advertisment

ये एक्ट्रेस जाना चाहती थीं कश्मीर

दरअसल, वो एक्ट्रेस पायल घोष है, जो कश्मीर की ट्रिप पर जाने वाले थीं. लेकिन इसी बीच आतंकी हमला हो गया, जिसके बाद वह असमंजर में फंस गईं कि क्या उन्हें जाना चाहिए या नहीं. इसपर उन्होंने अपने एक पाकिस्तानी दोस्त से राय भी मांगी, जिसने उन्हें कलमा याद करके जाने की हिदायत दी. दोस्त की ये बात सुनकर पायल भड़की हुई हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान के लोग इस आतंकी हमले पर मजाक बना रहे हैं.

पाकिस्तानी दोस्त ने दी कलमा याद करने की वॉर्निंग

पायल ने अपने इंस्टा स्टेटस पर इस बात का गुस्सा दिखाते हुए कहा है कि  'यह बहुत ही घटिया है. मैंने पाकिस्तान के एक दोस्त को अपना प्लान बताया कि मैं कश्मीर जा रही हूं, तो उसने मुझे कलमा याद करके जाने की सलाह दी.' एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा कि  'वहां पहले से ही अनिश्चितता का माहौल है. इसके बीच जब इनडायरेक्टली आपको यह कहा जाए कि आप अपने ही देश में सुरक्षित नहीं हैं तो ये सुनकर आपको बहुत गुस्सा आता है.

MixCollage-25-Apr-2025-05-03-PM-5502

एक्ट्रेस बोली पाकिस्तानी उड़ा रहे हमले का मजाक

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ' मुझे मेरे पाकिस्तानी दोस्त ने कहा, 'इल्म-अल-कलाम याद कर लो या फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो.' एक्ट्रेस ने आगे अपने उस दोस्त पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अंजाम से उसका क्या मतलब था. मुझे बहुत गुस्सा आया. ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के लिए यह आतंकवादी हमला मजाक का विषय बन गया है. मैं ऐसे दिमाग वाले लोगों की दोस्त बनकर पछता रही हूं. मैं उन परिवारों के लिए दुआ करती हूं जिन्होंने अपनों को खोया.' पायल घोष का ये पोस्ट इस वक्त चर्चा में है.  

ये भी पढ़ें- यशवर्धन आहूजा ने शाहरुख के गाने पर गोविंदा वाले अंदाज में किया ऐसा डांस, वीडियो देख नहीं हट रही फैंस की नजरें

Entertainment News in Hindi latest entertainment news payal ghosh actress payal ghosh Instagram Pahalgam accident Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack payal ghosh pahalgam attack
      
Advertisment