/newsnation/media/media_files/2024/12/02/IvPZrKWOHPNmSTaPCSqF.jpg)
Divya Sreedhar Second Marriage Kriss Venugopal:
Divya Sreedhar Second Marriage Kriss Venugopal: इन दिनों सिनेमा से लेकर टीवी जगत में कई कलाकार शादी कर रहे हैं. एक महीने पहले साउथ टीवी एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर ने दूसरी शादी की थी और उनकी शादी की फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो गई थी. 38 साल की दिव्या ने मोटिवेशनल स्पीकर, एक्टर और राइटर क्रिस वेणुगोपाल (Kriss Venugopal) से शादी की है, वो 49 साल के हैं और टीवी के फेमस एक्टर्स में से एक हैं. इस बीच कपल का शादी के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस ने शेयर किया रोमांस वाला वीडियो
एक्ट्रेस दिव्या श्रीधर (Divya Sreedhar) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पति क्रिस वेणुगोपाल के साथ एक रील शेयर की है. इस वीडियो में दोनों ही एक रोमांटिक सॉन्ग पर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों बेहद ही खुश नजर आ रहे हैं. वीडियो में बार-बरा एक्ट्रेस अपने पति को देख रही हैं और उनके पति उनकी जुल्फों को सहलाते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने उनकी दूसरी शादी को सपोर्ट किया है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद.'
क्या है दोनों की लव स्टोरी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिस वेणुगोपाल और दिव्या श्रीधर की पहली मुलाकात टीवी शो 'पतरामट्टू' के सेट पर हुई थी. दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया. फिल क्रिस ने एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज कर दिया. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने क्रिस से शादी करने से पहले अपने दोनों बच्चों से मंजूरी ली थी. फिर 30 अक्टूबर को अपने करीबियों की मौजूदगी में गुरुवयूर मंदिर में शादी की. बता दें, एक्ट्रेस कि इससे पहले भी शादी हो चुकी थी. हालांकि उनकी पहली शादी बेहद सीक्रेट थी, उनका पहला पति उनसे अलग हो गया था.
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने निरहुआ को रिझाने के लिए 'रजाई' में की ऐसी हरकत, भोजपुरी स्टार हो गए बेकाबू