'कई मर्दों को डेट कर चुकी हूं', 47 साल की एक्ट्रेस ने सरेआम कह दी अपने बारे में ऐसी बात

Actress like dating: हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में बात करते हुए कुछ चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने बताया कि वह कई मर्दों के साथ डेट पर जाती हैं.

Actress like dating: हाल ही में एक मशहूर एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारें में बात करते हुए कुछ चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने बताया कि वह कई मर्दों के साथ डेट पर जाती हैं.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
https://www.instagram.com/divyadutta25/p/CFd7YPinghS/

कई मर्दों को डेट कर रही ये एक्ट्रेस

Actress like dating: बाॅलीवुड इंडस्ट्री से आए दिन सेलेब्स की ब्रेकअप और अफेयर की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन इस वक्त एक एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसपर यकीन करना मुश्किल है. बाॅलीवुड की जानी-मानी इस अदाकारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव-लाइफ के बारे में कुछ ऐसे खुलासे किए है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आइए जानते हैं उस एक्ट्रेस के बारे में.

Advertisment

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो हैं अपने संजीदा अभिनय से हर किसी का दिल जीत लेने वाली जानी-मानी अदाकारा दिव्या दत्ता. दिव्या दत्ता  47 साल की हो चुकी है, लेकिन अब भी वह कुंवारी है. दिव्या दत्ता  कई फिल्मों में अपने संजीदा अभिनय में नजर आई हैं. सपोर्टिंग एक्ट्रेस के रुप में ही उन्होंने लीड एक्ट्रेस की तरह पहचान बनाई. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दिव्या ने अब तक शादी क्यों नहीं कि है. 

टूट चुकी है सगाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिव्या की सगाई साल 2005 में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल से हुई थी. लेकिन बाद में किसी बात के चलते दोनों का झगड़ा हो गया और सगाई टूट गई. इसके बाद एक्ट्रेस ने कभी शादी नहीं की.हालांकि अब हाल ही में एक्ट्रेस ने जो खुलासा किया वो हैरान कर देने वाला है.
दिव्या ने एक इंटरव्यू के दौरान ये बताया कि उनके कई मर्दों के साथ संबंध है. दिव्या ने कहा कि कई मर्द उनकी लाइफ में है, जिनके साथ वह डेट पर भी जाती हैं. लेकिन वह किसी से शादी नहीं करना चाहती हैं. 

कई मर्दों को करती हैं डेट

दिव्या ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि वो जिन भी मर्दों को डेट कर रही हैं, उनमें से कोई भी इस लायक नहीं है, जिससे वह शादी करें. उन्होंने कहा कि 'ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी के साथ भी शादी के बारे में नहीं सोचती हूं. हां, एक साथी के बारे में जरूर सोचती हूं.' आगे दिव्या ने कहा कि 'मैनें सब भाग्य पर छोड़ दिया है. बस आपकी लाइफ में कोई ऐसा होना चाहिए जो आपको अच्छा महसूस करवाए.'

ये भी पढ़ें- गोविंदा हो चुके हैं पत्नी और बच्चों से अलग! सुनिता ने एक्टर को किया बुरी तरह से जलील, कहा- 'ऐसा पति...'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest bollywood news in hindi Divya dutta Entertainment Latest News divya dutta family दिव्या दत्ता लव लाइफ दिव्या दत्ता की सगाई टूटी why Divya Dutta unmarried
      
Advertisment