/newsnation/media/media_files/2025/09/25/divya-dutta-2025-09-25-08-51-17.jpg)
Divya Dutta Photograph: (Divya Dutta Instagram)
Bollywood Actress: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कभी शादी ना करने का फैसला लिया है. कुछ कपल ऐसे हैं, जो साथ तो रहते हैं, लेकिन कभी शादी नहीं करना चाहते. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस की बात करने जा रहे हैं, जो एक समय पर अपना घर बसाना चाहती थी, यहां तक कि उन्होंने सगाई भी कर ली थी. लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उनका रिश्ता टूट गया और उन्होंने फिर कभी शादी नहीं की. लेकिन अब एक्ट्रेस एक पार्टनर का साथ चाहती हैं. चलिए जानते हैं क्या है इस एक्ट्रेस का नाम.
कौन हैं ये एक्ट्रेस?
हम यहां बात करे रहे हैं, अक्सर बॉलीवुड में साइड रोल में नजर आने वालीं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की, जो 25 सितंबर को अपना 48वां जन्मदिन (Divya Dutta Birthday) मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना से की थी', इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी, पंजाबीस मलयाम से लेकर इंग्लिश फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया. लेकिन एक्ट्रेस ने अपने करियर में जितनी शौहरत कमाई, उतना ही वो अपनी पर्सनल लाइफ में अकेले रही. सात साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता को खो दिया था और फिर उनकी मां ने उउनकी परवरिश की. वहीं, एक्ट्रेस ने कभी शादी भी नहीं की.
दिव्या दत्ता ने क्यों नहीं की शादी?
ऐसा नहीं है कि एक्ट्रेस कभी शादी नहीं करना चाहती थी. कुछ मीडिया खबरों की माने तो दिव्या (Divya Dutta) की भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कमांडर संदीप शेरगिल के साथ में सगाई की थी. लेकिन किसी वजह से दोनों की सगाई टूट गई थी और फिर एक्ट्रेस ने कभी भी शादी करने को लेकर नहीं सोचा. एक्ट्रेस ने शादी ना करने के बारे में कहा था- 'अगर आपको अच्छा पार्टनर मिलता है तो शादी करना अच्छा है और अगर नहीं मिलता है तो लाइफ में खूबसूरती के साथ आगे बढ़िए. खराब शादी में रहने से अच्छा है कि खुद पर फोकस कीजिए. खुद को आगे बढ़ाइए. किसी रिश्ते में खुद को कम आंकने से बेहतर है कि खुद से प्यार करें.'
पति नहीं, पार्टनर चाहती हैं एक्ट्रेस
अपने इस पूराने इंटरव्यू में दिव्या ने एक पार्टनर होने की इच्छा भी जातई थी. उन्होंने कहा था- 'रिलेशनशिप तब होना चाहिए जब आप कनेक्ट करते हैं. अगर आपको ये फील हो कि वो शख्स आपका हाथ पकड़ सकता है तो ठीक, लेकिन ऐसा नहीं है तो मत कीजिए. मेरे पास बहुत सारे अच्छे दोस्त हैं. मैं खुद के लिए खड़ी होती हूं. मैं शादी नहीं करना चाहती हूं लेकिन मुझे एक साथी चाहिए, जिसके साथ में ट्रैवल कर सकूं.अगर नहीं है तो भी मैं खुश हूं. मेरी बेस्ट फ्रेंड ने मुझे एक कोट भेजा था. जिसमें एक शख्स ने पूछा, 'आप सिंगल क्यों हो? आप खूबसूरत हो, अट्रैक्टिव हो, केयरिंग हो तो मैंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं ओवरक्वालिफाइड हूं.'
ये भी पढ़ें- कम बजट, ना कोई सुपरस्टार, फिर भी OTT पर धमाल मचा रही ये फिल्म, मिला बेस्ट मूवी का नेशनल अवॉर्ड