Disha Salian Case Update: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की मैनेजर रही दिशा सालियान (Disha Salian) की 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. दिशा की मौत को तब पुलिस ने सुसाइड का केस बताया था. दिशा के माता-पिता ने भी जांच पर संतुष्टि दिखाते हुए इसे सुसाइड का केस मान लिया था. पर अब दिशा की मौत के लगभग 5 साल बाद ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है और उनकी बेटी के साथ गैंगरेप कर उसकी बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगाया है.
दिशा के पिता ने की आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग
अपनी याचिका में सतीश सालियान ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे, फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली, डिनो मोरिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि इस मामले की जांच समीर वानखेड़े जैसे ईमानदार अधिकारी की निगरानी में की जाए. दिशा के पिता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस और पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने उन्हें गुमराह किया और उन पर दबाव बनाया. याचिका में आरोप लगाया गया है कि किशोरी पेडनेकर ने उन्हें नजरबंदी के दौरान प्रस्तुत किए गए सबूतों पर विश्वास करने के लिए मजबूर किया.
संजय राउत ने दिया ये बयान
दिशा के पिता द्वारा लगाए गए इन आरोपों से प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. इस बीच शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत का दिशा सालियन मामले में बयान आया है. संजय राउत ने कहा, 'वो एक्सीडेंट ही था. पांच साल बाद याचिका दाखिल की गई, उसके पीछे क्या राजनीति थी. शिवसेना यूबीटी आक्रामक तरीके से राज्य के मुद्दे उठा रही है, इसलिए आदित्य ठाकरे को बदनाम करने की कोशिश चल रही है.'
ये भी पढ़ें- सुपरस्टार की हीरोइन बन किया डेब्यू, फिर 1 फिल्म के बाद अरबों के मालिक पर आया दिल, शादी के लिए बॉलीवुड से हुई रफूचक्कर