'गैंगरेप कर बेरहमी से की हत्या', दिशा सालियान के पिता ने की आदित्य ठाकरे पर FIR की मांग, इन 2 एक्टर्स पर लगाए गंभीर इल्जाम

Disha Salian Case Update: सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के सालों बाद केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दिशा के पिता ने मामले की सीबीआई जांच और आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR की मांग की है. साथ ही कई खुलासे किए हैं.

Disha Salian Case Update: सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के सालों बाद केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दिशा के पिता ने मामले की सीबीआई जांच और आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR की मांग की है. साथ ही कई खुलासे किए हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-20T125138.356

दिशा के पिता ने लगाए ये गंभीर आरोप

Disha Salian Case Update: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की मैनेजर रही दिशा सालियान (Disha Salian) की 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड स्थित एक बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई थी. दिशा की मौत को तब पुलिस ने सुसाइड का केस बताया था. दिशा के माता-पिता ने भी जांच पर संतुष्टि दिखाते हुए इसे सुसाइड का केस मान लिया था. पर अब दिशा की मौत के लगभग 5 साल बाद ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की है और उनकी बेटी के साथ गैंगरेप कर उसकी बेरहमी से हत्या करने का आरोप लगाया है.

Advertisment

दिशा के पिता ने की आदित्य ठाकरे की गिरफ्तारी की मांग

अपनी याचिका में सतीश सालियान ने उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे, फिल्म अभिनेता सूरज पंचोली, डिनो मोरिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं और गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही उन्होंने ये भी मांग की है कि इस मामले की जांच समीर वानखेड़े जैसे ईमानदार अधिकारी की निगरानी में की जाए. दिशा के पिता ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि मुंबई पुलिस और पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर ने उन्हें गुमराह किया और उन पर दबाव बनाया. याचिका में आरोप लगाया गया है कि किशोरी पेडनेकर ने उन्हें नजरबंदी के दौरान प्रस्तुत किए गए सबूतों पर विश्वास करने के लिए मजबूर किया.  

संजय राउत ने दिया ये बयान

दिशा के पिता द्वारा लगाए गए इन आरोपों से प्रदेश में सियासी घमासान मच गया है. इस बीच शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत का दिशा सालियन मामले में बयान आया है. संजय राउत ने कहा, 'वो एक्सीडेंट ही था. पांच साल बाद याचिका दाखिल की गई, उसके पीछे क्या राजनीति थी. शिवसेना यूबीटी आक्रामक तरीके से राज्य के मुद्दे उठा रही है, इसलिए आदित्य ठाकरे को बदनाम करने की कोशिश चल रही है.'

ये भी पढ़ें- सुपरस्टार की हीरोइन बन किया डेब्यू, फिर 1 फिल्म के बाद अरबों के मालिक पर आया दिल, शादी के लिए बॉलीवुड से हुई रफूचक्कर

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Sushant Singh Rajput disha-salian-case latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bombay High Court aaditya thackeray Disha Salian death investigation disha salian aditya thackeray disha salian father disha salian case update
      
Advertisment