सुपरस्टार की हीरोइन बन किया डेब्यू, फिर 1 फिल्म के बाद अरबों के मालिक पर आया दिल, शादी के लिए बॉलीवुड से हुई रफूचक्कर

Actress left bollywood for marriage: बाॅलीवुड की वो एक्ट्रेस, जो अपनी पहली ही फिल्म शाहरुख खान के साथ कर रातों-रात छा गईं. लेकिन फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. अब संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस, जानिए कौन हैं वो?

Actress left bollywood for marriage: बाॅलीवुड की वो एक्ट्रेस, जो अपनी पहली ही फिल्म शाहरुख खान के साथ कर रातों-रात छा गईं. लेकिन फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. अब संभालती हैं करोड़ों का बिजनेस, जानिए कौन हैं वो?

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-20T121446.951

Actress left bollywood for marriage : फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने लंबे समय तक फिल्मों में अपना योगदान दिया और उम्र के आखिरी पड़ाव में भी एक्टिव हैं. हालांकि इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने कुछ फिल्में करने के बाद ही एक्टिंग को अलविदा कह दिया. वहीं कुछ तो ऐसे भी हैं जो एक फिल्म कर के ही गायब हो गए. हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में सिर्फ 1 फिल्म की और उसी से रातों-रात अच्छी पहचान भी बना ली. लेकिन फिर अचानक इंडस्ट्री को छोड़ दिया. हालांकि  अब वो एक्ट्रेस करोड़ों का बिजनेस संभालती हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं. ये एक्ट्रेस अपना 48वां जन्मदिन मना रही हैं. 

कौन हैं वो एक्ट्रेस?

Advertisment

हम बात कर रहे हैं ‘स्वदेस’ फेम एक्ट्रेस गायत्री जोशी की, जिन्हें अपनी पहली फिल्म में ही शाहरुख खान की हीरोइन बनने का चांस मिल गया था. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में गायत्री जोशी ने अपनी सादगी और बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. हालांकि गायत्री जोशी ने एक ही फिल्म करने के बाद शादी कर ली और इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला ले लिया. एक्ट्रेस के इस फैसले ने उनके फैंस को हैरान कर दिया.

अरबों के मालिक से की शादी

गायत्री जोशी ने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी रचा ली थी. वे ओबेरॉय रियल्टी कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. ये कंपनी मुंबई में प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स के लिए जानी जाती है. फोर्ब्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 6 बिलियन डॉलर यानी 50000 करोड़ रुपए हैं. शादी के बाद, गायत्री ने भी अपने पति के बिजनेस में योगदान देना शुरू कर दिया. अब वे ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूर हैं और अपने परिवार के साथ-साथ पति के बिजनेस पर ध्यान देती हैं. 

मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत

गायत्री ने साल 2019 में दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली फिल्म के बाद ही उन्होंने इंडस्ट्री को इसलिए अलविदा कह दिया था क्योंकि वह अपने परिवार और बच्चों को अपना समय देना चाहती थी. उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास कई फिल्मों के ऑफर आ रहे थे. लेकिन उन्हें एक जैसे रोल ही ऑफर हो रहे थे.

ऐसे में इस तरह का किरदार वह नहीं करना चाहती थी.इसलिए उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बनाना ही बेहतर समझा. बता दें कि गायत्री ने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की थी. साल 1999 में मिस इंडिया में पेजेंट में फाइनलिस्ट चुनी गई थीं. विकास ओबेरॉय से शादी रचाने के बाद से ही वह एक्टिंग से दूर बिजनेस कर के करोड़ों कमा रही हैं.

ये भी पढ़ें- 'भाभी 2 कमिंग सून', बीच सड़क में स्पॉट हुए युजवेंद्रे चहल-महवाश, देखकर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news bollywood latest news gayatri joshi swades Gayatri Joshi Birthday Gayatri Joshi Career Gayatri Joshi Husband Gayatri Joshi Did Only 1 Film Gayatri Joshi Shah Rukh Khan Film Swades
Advertisment