/newsnation/media/media_files/2026/01/14/talwiinder-singh-sidhu-2026-01-14-16-42-41.jpg)
talwiinder singh sidhu Photograph: (talwiinder (instagram))
Talwiinder Singh Sidhu: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) इस समय पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू संग अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसे में हर ओर बस इन दोनों की ही चर्चा हो रही है. दिशा और तलविंदर के साथ में कई वीडियोज धड़ल्ले से वायरल भी हो रहे हैं. दिशा के बारे में तो लोगों को कई हद तक चीजें पता हैं, लेकिन तलविंदर ने तो अपनी पहचान ही लोगों से छिपाकर रखी है. ऐसे में जानते हैं तलविंदर के बारे में सबकुछ-
कितने साल के हैं तलविंदर?
पंजाबी सिंगर तलविंदर सिंह सिद्धू का जन्म साल 1997 में पंजाब के तरन तारन में हुआ था. वो पंजाबी सिंगर, सॉन्गराइटर, म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. बताया जाता है कि जब वे 4 साल के थे, तब से गाने गाते आ रहे हैं. तलविंदर खासतौर पर गानों को हिप-हॉप, आरएंडबी (R&B), ट्रैप और सिंथ-पॉप बीट्स के साथ ब्लेंड करके अलग अंदाज में बनाते हैं. उनके गाने रील्स पर ट्रेंड करते रहते हैं. इनके फेमस गानों में धुंधला, तेरे इश्क दा जाम, कम्मो जी, शामिल है. वहीं, फिल्मों में उन्होंने जैकी श्रॉफ और नीलम पर फिल्माया गया 'तू', सिफर के साथ वाला 'गानी', फिल्म 'तेरो बातों में ऐसा उलझा जिया' का 'गल्लां' और 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का 'तेनू ज्यादा मोहब्बत' गाया है.
कितने पढ़े-लिखे हैं तलविंदर?
तलविंदर सिंह की एजुकेशनल के बारे में बताए तो इस बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो 14 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को शिफ्ट हो गए थे और वहां बे एरिया से उनकी पढ़ाई हुई है. हालांकि, उन्होंने किसमें डिग्री ली है या किस संस्थान से ली है, इस बारे में डिटेल सामने नहीं आई है. इन सबके बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि तलविंदर अपना चेहरा क्यों छिपाते हैं. वो अपने सभी शोज में चेहरे पर पेंट करके परफॉर्म करते हैं. इंस्टाग्राम पर भी उनकी जितनी तस्वीरें मौजूद हैं, वो सभी में चेहरे को पेंट या फिर मास्क लगाया हुआ है. कहा जाता है कि ये उनका स्टाइल है. हालांकि दिशा के साथ पहली बार उनका चेहरा लोगों के सामने रिवील हुआ है.
ये भी पढ़ें- Disha-Talwiinder Net Worth: रूमर्ड बॉयफ्रेंड तलविंदर से 7 गुना ज्यादा अमीर हैं दिशा पाटनी, जानें दोनों की नेटवर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us