New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/19/YZzss5QbShBhlaHgcWqv.jpg)
Shah Rukh Khan को मिल सकता था 'Hum Saath Saath Hain' में Saif Ali Khan का रोल, Director Sooraj Barjatya का खुलासा Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shah Rukh Khan को मिल सकता था 'Hum Saath Saath Hain' में Saif Ali Khan का रोल, Director Sooraj Barjatya का खुलासा Photograph: (Social Media)
Bollywood में कई फिल्मों के लिए एक्टर्स का ऑडिशन होता है, लेकिन कुछ किस्से ऐसे होते हैं जो सालों बाद सामने आते हैं और चौंका देते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प खुलासा हुआ है फिल्म 'Hum Saath Saath Hain' को लेकर. इस फिल्म में Saif Ali Khan ने छोटे भाई का किरदार निभाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए पहले Shah Rukh Khan से बातचीत चल रही थी?
हाल ही में एक इंटरव्यू में 'Hum Saath Saath Hain' के Director Sooraj Barjatya ने बताया कि वह Shah Rukh Khan को Saif Ali Khan वाले रोल के लिए लेना चाहते थे. मीडिया हवालों से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी Shah Rukh Khan को अपनी किसी फिल्म में लेने का सोचा था, तो उन्होंने कहा, 'बहुत साल पहले, 'Hum Saath Saath Hain' के लिए. हम Saif के रोल को लेकर बात कर रहे थे, लेकिन यह बहुत पुरानी बात है.'
हालांकि, आखिर में यह रोल Saif Ali Khan को मिला और उन्होंने इसे बेहतरीन तरीके से निभाया. लेकिन अगर यह रोल Shah Rukh Khan करते तो फिल्म का फ्लेवर कुछ अलग ही हो सकता था.
यह अब तक साफ नहीं है कि आखिरकार Shah Rukh Khan इस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं बने. क्या Shah Rukh की डेट्स की दिक्कत थी या उन्होंने खुद इस रोल को करने से मना कर दिया था? उस दौर में Shah Rukh Khan अपने करियर के पीक पर थे और लगातार हिट फिल्में दे रहे थे. वहीं, Salman Khan पहले ही 'Rajshri Productions' के साथ अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते थे. संभवतः Shah Rukh Khan और Salman Khan को एक साथ कास्ट करना निर्देशक के लिए चुनौतीपूर्ण रहा होगा.
हालांकि, यह रोल मिलने के बाद भी Saif Ali Khan के लिए फिल्म करना आसान नहीं था. खुद Director Sooraj Barjatya ने एक पुराने वीडियो में बताया था कि फिल्म के दौरान Saif काफी नर्वस रहते थे. उस समय उनका करियर भी कुछ खास नहीं चल रहा था, जिससे वह दबाव में थे.
Sooraj Barjatya ने यह भी खुलासा किया कि Saif रातों को ठीक से सोते नहीं थे और बार-बार अपने डायलॉग्स दोहराते रहते थे. जब फिल्म में 'Suno Ji Dulhan' गाने की शूटिंग हो रही थी, तो Saif को Mahesh Thakur और Alok Nath की नकल करनी थी, लेकिन वह इसे ठीक से कर नहीं पा रहे थे. उनकी पत्नी Amrita Singh ने बताया कि Saif घबराहट में रात भर जागते रहते थे. फिर Sooraj Barjatya ने Amrita से कहा कि वह Saif को आराम करने दें. अगले दिन जब Saif फ्रेश होकर आए, तो उन्होंने सीन को एक ही टेक में परफेक्ट कर दिया.
अगर Shah Rukh Khan इस फिल्म का हिस्सा होते, तो शायद यह फिल्म और भी बड़ी हिट होती. हालांकि, Saif Ali Khan ने अपने अंदाज में इस किरदार को निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया.
अब सवाल यह है कि क्या भविष्य में Director Sooraj Barjatya और Shah Rukh Khan किसी फिल्म में साथ काम करेंगे? यह तो वक्त ही बताएगा.
ये भी पढ़ें: VFX पर Rakesh Roshan का तंज - 'अब कहानी नहीं, सिर्फ एक्शन दिखाने का जमाना है'