VFX पर Rakesh Roshan का तंज - 'अब कहानी नहीं, सिर्फ एक्शन दिखाने का जमाना है'

Rakesh Roshan का मानना है कि बॉलीवुड में VFX का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है, जिससे कहानी की अहमियत कम हो रही है. वहीं, Krrish 4 की प्लानिंग पर भी बयान दिया है. मनोरंजन

Rakesh Roshan का मानना है कि बॉलीवुड में VFX का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है, जिससे कहानी की अहमियत कम हो रही है. वहीं, Krrish 4 की प्लानिंग पर भी बयान दिया है. मनोरंजन

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
rakesh roshan image

Rakesh Roshan का मानना है कि बॉलीवुड में VFX का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर Rakesh Roshan का मानना है कि फिल्ममेकिंग में टेक्नोलॉजी की तरक्की भले ही अच्छी चीज हो, लेकिन इसने असली कहानी को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि आजकल VFX और ग्रीन स्क्रीन का इतना ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है कि सिनेमा में वास्तविकता कम होती जा रही है. साथ ही उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट Krrish 4 पर भी खुलकर बात की और बताया कि इस फिल्म की सबसे बड़ी चुनौती बजट है.

Advertisment

'अब एक हीरो 100 लोगों से लड़ रहा है, ये नकली लगता है'

Rakesh Roshan ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि पहले के मुकाबले आज फिल्ममेकिंग में बहुत सुधार हुआ है. नए कैमरे और तकनीक ने चीजों को आसान बना दिया है. लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि आजकल VFX का ओवरयूज हो रहा है.

उन्होंने कहा 'पहले जब हम Karan Arjun या Khoon Bhari Maang जैसी फिल्में बनाते थे, तो घोड़े असली में गिरते थे, एक्शन सीन्स में रियल थ्रिल होता था. आज टेक्नोलॉजी ने सब आसान कर दिया है, लेकिन अब कहानी से ज्यादा VFX दिखाने का जुनून हो गया है. एक हीरो 100 लोगों से लड़ रहा है, वो भी बिना किसी मेहनत के, ये बहुत नकली लगता है.'

Krrish 4 के लिए फंडिंग बनी सबसे बड़ी चुनौती

Rakesh Roshan इन दिनों Krrish 4 पर काम कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म को बनाने के लिए फंडिंग सबसे बड़ा सिरदर्द बनी हुई है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म का स्केल बहुत बड़ा है, लेकिन बजट सीमित है. Rakesh Roshan ने कहा 'काफी सालों से हम Krrish 4 पर काम कर रहे हैं, लेकिन बजट फिट नहीं हो पा रहा. अगर स्केल छोटा करते हैं, तो फिल्म आम लगने लगती है. आजकल के बच्चे Marvel और DC की इतनी फिल्में देख चुके हैं कि अगर ज़रा सा भी VFX खराब हुआ तो वो तुरंत आलोचना करेंगे.'

उन्होंने आगे बताया कि भारत में हॉलीवुड जैसी सुपरहीरो फिल्में बनाना मुश्किल है, क्योंकि वहां जितना पैसा खर्च होता है, उतना बजट बॉलीवुड में नहीं होता. इसी वजह से Krrish 4 में बड़े सीक्वेंस होंगे, लेकिन उनकी संख्या सीमित होगी.

फैंस के लिए खुशखबरी - Krrish 4 जरूर आएगी

हालांकि, Rakesh Roshan ने साफ कर दिया है कि Krrish 4 जरूर बनेगी, लेकिन फिलहाल इसे होल्ड पर रखा गया है.उन्होंने कहा 'हम इसे जरूर बनाएंगे, लेकिन हमें कहानी पर ज्यादा ध्यान देना होगा. बड़े-बड़े सीक्वेंस होंगे, लेकिन अगर 10 नहीं हो सकते तो 2-3 होंगे. हम जल्द ही इस पर अपडेट देंगे.'

अब देखना दिलचस्प होगा कि Rakesh Roshan अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को कब तक दर्शकों के सामने ला पाते हैं और क्या Krrish 4 बॉलीवुड में सुपरहीरो फिल्मों के नए स्तर को सेट कर पाएगी.


ये भी पढ़े: दिन-रात गाया 'डाकू महाराज' का राग, खुद ही पोस्टर से गायब हो गईं उर्वशी रौतेला, यूजर्स कर रहे ट्रोल

Entertainment News latest bollywood news in hindi krrish 4 bollywood movies Rakesh Roshan Action film
      
Advertisment