/newsnation/media/media_files/2025/04/01/Owa46rIkC7lmInsV7IKp.jpg)
सनोज मिश्रा का मोनालिसा संग वीडियो वायरल
Monalisa Director viral video: महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा (Viral Girl Monalisa) को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) पर हाल ही में रेप करने जैसा गंभीर आरोप लगा है. एक छोटे से शहर की लड़की ने उन पर बार-बार उसका शोषण करने और कथित तौर पर उसे फिल्म स्टार बनाने का झूठा वादा करने का आरोप लगाया.पीड़िता के मुताबिक, डायरेक्टर ने उसे नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगहों पर बुलाकर पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इतना ही नहीं सनोज ने उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया था.इस मामले में फिलहाल डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सनोज मिश्रा का मोनालिसा संग वीडियो वायरल
वहीं, सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद अब लोग ये सवाल करते आ रहे हैं कि अब मोनालिसा की फिल्म का क्या होगा. अब ये तो आने वाला समय बताएगा. फिलहाल, इसी बीच सनोज मिश्रा का मोनालिसा संग एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों बेडरूम में नजर आ रहे हैं. इस दौरान डायरेक्टर मोनालिसा को बेड पर पढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोनालिसा को एक्ट्रेस बनाने के लिए सनोज मिश्रा कितनी मेहनत कर रहे हैं. वहीं मोनालिसा भी वीडियो में लग्न के साथ पढ़ाई करती दिख रही हैं. इस दौरान उनके साथ एक दूसरी लड़की भी बेड पर बैठी नजर आ रही है.
पोस्ट में की थी मोनालिसा की तारीफ
इस वीडियो को सनोज ने खुद अपने इंस्टा पर शेयर किया था और लिखा था - 'धरती पर जन्म लेने के बाद से इंसान सब कुछ सीखता ही है, आज के समाज के लिए पढाई बहुत ही जरूरी है ऐसे में जो पढाई से वंचित रह जाते है वो समाज से पिछड़ जाते है वायरल गिर्ल मोनालिसा भी वैसी ही है, जो अब पढ़ना सीख रही है जो शायद लोगों के लिए मिसाल बने... महादेव#'
सनोज मिश्रा पर लगे रेप के आरोप
बता दें कि सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में मोनालिसा को बतौर लीड एक्ट्रेस काम करने का ऑफर दिया.रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि इस फिल्म में मोनालिसा रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर की बेटी का रोल अदा करेंगी. इस फिल्म की शूटिंग पूर्वोत्तर भारत में अलग-अलग जगहों पर अप्रैल से जून तक होगी. वहीं अक्टूबर या नवंबर में इस फिल्म के रिलीज होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि डायरेक्टर पर लगे रेप जैसे गंभीर आरोप लगने के बाद हो सकता है कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक महिला दावा कर रही हैं कि उसके ऊपर दबाव बनाया गया था, जिस वजह से उसने सनोज मिश्रा पर रेप का केस किया. महिला ये भी कह रही है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी.
ये भी पढ़ें- अनंत अंबानी गोद में मुर्गी लिए 'द्वारकाधीश' का नारा लगाते आए नजर, जानिए क्यों 'दोगुनी कीमत में खरीदी 250 मुर्गियां?